अपने कपड़े फाड़कर युवक ने फैलाई झूठी अफवाह, पुलिस ने किया ऐसे खुलासा

REPORT- SACHIN TYAGI-

बागपत :- हिन्दू संगठनों को बदनाम करने ओर बीजेपी की सरकार में प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिशो के आएदिन मामले सामने आ रहे है ताजा मामला बागपत कोतवाली इलाके का है ।

जहां पर एक युवक ने ट्रेन में मारपीट करने और दाढ़ी को काटने की अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश की है जिसकी तफ्तीश में जुटी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया है  और पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि युवक ने अपने कपड़े फाड़कर दाढ़ी कटवाने के बाद झूठी अफवा फैली थी

दरअसल आपको बता दे कि मामला कोतवाली बागपत इलाके का है जहां मुगलपुरा मोहल्ले के रहने वाले मुस्लिम युवक फारुख ने एक झूठी कहानी बनाते हुए अपने परिचितों को बताया कि जब वह दिल्ली से आ रहा था तो तभी ट्रेन में कुछ युवको ने उसके साथ मारपीट की ओर उसके कपड़े फाड़कर दाढ़ी भी काट दी थी।

जिसके बाद युवक की दाढ़ी काटने की अफवा फैलनी शुरू हुई तो एक साजिद नाम के युवक ने ट्वीटर हैंडल पर उसका फोटो डाकलकर अफवा फैला दी जिसके एसपी प्रताप गोपेन्द्र यादव ने एएसपी , सीओ व कोतवाली पुलिस को मामले की जांच के सख्त आदेश दिए जिसके चलते जब फारुख नाम के पीड़ित युवक फारुख से सघनता से पूछताछ की तो उसने बयान तालमेल नही मिल पा रहे थे और जिसके बाद अब युवक अपने बयानों से पलट गया और उसने पुलिस को बताया कि वह कुछ वर्षों पहले एक इज्तमा में शामिल हुआ था ।

 भीम आर्मी के संस्थापक की रिहा के लिए जमकर प्रदर्शन , जाने पूरा मामला…  

जिसके बाद उसने दाढ़ी रख ली थी और अब उसका मन दाढ़ी कटवाने का करने लगा था लेकिन समाज के डर से वह दाढ़ी नही कटवा पा रहा था जिसके चलते उसने लोनी में रहने वाले अपने एक साथी के पास पहुंचकर अपनी दाढ़ी कटवा दी और लोनी से घर लौटते वक्त खुद ही अपने कपड़े फाड़कर ये अफवा फैली थी की ट्रेन में उसके साथ मारपीट और दाढ़ी काट दी गई थी वही पकड़ा गया युवक अब अपने साथ कुछ नही होने की बात कह रहा है।

LIVE TV