
रिपोर्ट:अमन कुमार
लखनऊ :लगातार पुलिस कर्मियों के द्वारा आत्महत्या का मामला थमने का नाम नही ले रहा है ताज़ा मामला महानगर स्थित सुरक्षा मुख्यालय का है जहां मुख्य आरक्षी देवी शंकर ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करली ।
सुरक्षा मुख्यालय मे मौजूद कर्मचारी और अधिकारीयों ने गोली की आवाज सुनकर मौक़े पर पहुंचे जहां देवी शंकर कमरे मे ख़ून से लतपथ पड़ा था।
आनन फानन मे मुख्य आरक्षी को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
पूरा मामला महानगर स्थित सुरक्षा मुख्यालय का है जहां ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी देवी शंकर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नही लग सका है।
मौक़े पर पहुंची फोरेंसिक टीम और पुलिस टीम ने जांच पड़ताल कर मौक़े से मिले साक्ष्य को लैब भेज दिया है वही घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी सुरक्षा रतन कांत पाण्डेय एसपी टीजी सीओ समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौक़े पर पंहुचे।
व्यापर मंडल ने सरकार द्वारा वालमार्ट खोले जाने का किया जमकर विरोध प्रदर्शन…
लगातार पुलिस कर्मीयों द्वारा डिप्रेशन के चलते आत्म हत्या का मामला प्रकाश मे आरहा है इसको लेकर डीजीपी ने पुलिस कर्मियों की काउंसलिंग करने के भी निर्देश दिये लेकिन आत्महत्या का मामला लगातार सामने आरहा है।