अपनी समस्यओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान, की ये मांग

REPORTER..KULDEEP AWASTHI

झांसीः झांसी भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने आज किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने नारेबाजी भी की। यूनियन के बुंदेलखंड अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने बताया कि बुंदेलखंड का किसान चौतरफा मुसीबतों से घिरा हुआ है।

खरीफ की फसल नष्ट होने के बाद अब रबी की फसल को लेकर भी किसान बर्बादी की कगार पर आ खड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि लगातार किसान कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है और कर्ज के दबाव के चलते ही कई किसान आत्महत्या कर चुके हैं। इसके बाद भी किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

किसान नेता ने बताया कि खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 39 राजमार्ग के लिए जिन किसानों के खेत व मकान अधिग्रहित किए जा रहे हैं, उनके बदले किसानों को औने-पौने दाम दिए जाने की बात की जा रही है और जो किसान अपने खेत व मकान देने से मना कर रहे हैं, उन्हें ठेकेदारों द्वारा धमकाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यूनियन की मांग है कि किसानों के खेत व मकान नए सर्किल रेट के मुआवजे के आधार पर ही अधिग्रहित किए जाएं। इसके अलावा किसानों की अन्य मांगों में ग्रामीण इलाकों में तेज वोल्टेज के साथ 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाना, रानीपुर-लुहरगांव संपर्क मार्ग पर सुखनई नदी के पुल पर टूटे पड़े रिपटे का तत्काल निर्माण कार्य शुरू किया जाना।

कोर्ट ने रचा इतिहास! दुष्कर्म के आरोपी को 9 दिनों में सुनाई अजीवन की सजा

किसानों की नष्ट हो चुकी खरीफ की फसल का बीमा क्लेम तथा अन्य मुआवजा शीघ्र दिया जाना आदि की मांग शामिल है। इस संबंध में जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया।

LIVE TV