अपना काम कर रही महिला कांस्टेबल पर चिल्लाने लगे मंत्री साहब ! ये कहाँ तक जायज़ है ?…
वरलाल मेघवाल. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. कांग्रेस के नेता हैं. राजस्थान कांग्रेस का बड़ा नाम हैं. मंत्री जी इस वक्त काफी ज्यादा चर्चा में हैं. क्योंकि इनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, पिछले दो दिनों से.
इस वीडियो में भंवरलाल एक महिला कॉन्स्टेबल पर बुरी तरह चिल्लाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि भंवरलाल ने महिला कॉन्सटेबल को इस कदर चिल्लाया, कि वो एकदम चुप हो गई. और उसका चेहरा एकदम रुआंसा सा हो गया.
ये घटना है 6 मई की. इस दिन राजस्थान के कुछ इलाकों में में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही थी. चुरू राजस्थान में एक जिला है.यहां पर भी वोटिंग हुई.
भंवरलाल वोट डालने चुरू के पोलिंग बूथ पहुंचे. महिला पुलिस कॉन्सटेबल, जिनका नाम दीपिका खीचड़ है, वो तैनात थी. उनकी ड्यूटी लगी थी, इस पोलिंग बूथ में.
अब हुआ ये कि जब भंवरलाल पोलिंग बूथ के अंदर थे, तब कुछ मीडियाकर्मी अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे, साथ ही भंवरलाल के समर्थक भी ऐसा ही कर रहे थे.
महिला पुलिस कॉन्सटेबल ने एकसाथ इतने लोगों को एंट्री करने से रोकने की कोशिश की. तब मंत्री जी भड़क गए. उन्होंने महिला कॉन्सटेबल को चिल्लाया. दीपिका ने कहा कि वो बस अपना काम कर रही हैं.
मिसाल: नाबालिग लड़के से रेप आरोपी की ज़मानत पर खुद उसकी बीवी ने किया विरोध ! कही ये बातें …
इस पर मंत्री जी और भी ज्यादा भड़क गए. वो महिला कॉन्सटेबल को बुरी तरह चिल्लाने लगे. इसी बीच वहीं मौजूद लोगों में से किसी ने इसका वीडियो बना लिया. और यही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में भंवरलाल ये कहते दिख रहे हैं कि तुमको ये आदेश किसने दिया, तुम मीडिया को चुनाव कवर करने से कैसे रोक सकती हो. जिसने आदेश दिया है, उससे बात करवाओ. मामला बढ़ता देख, वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह भंवरलाल को शांत कराया.
इस घटना का जब वीडियो वायरल हुआ, तब जमकर बवाल हुआ, और हो भी रहा है. इस मामले में चुरू के एसपी राजेंद्र कुमार ने सुजानगढ़ के एएसपी सीताराम माहिच को जांच के आदेश दे दिए हैं. जिस पोलिंग बूथ की ये घटना है, वो चुरू के सुजानगढ़ इलाके में पड़ता है.
वहीं दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब मेघवाल से उनके रवैये को लेकर सवाल किया गया, तब उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जब दूसरी जगहों पर मीडिया को कवरेज से नहीं रोका गया, तो मेरे साथ ऐसा क्यों किया गया.