अपडेट हुए टाटा Nexon ZX और ZXA+ वेरिएंट्स नए डुअल-टोन कलर्स में, देखें इसकी कीमत

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर Nexon SUV को नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन रेंज के साथ अपडेट किया है। टाटा Nexon में नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन को SUV के टॉप-स्पेक ZX और ZXA+ वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है।

नए डुअल-टोन पेंट स्किम वाले टाटा Nexon के ZX वेरिएंट की कीमत 9.34 लाख रुपये और टॉप-एंड ZXA+ वेरिएंट की कीमत 10.90 लाख रुपये रखी गई है। ये सारी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की कीमतें हैं।

दोनों वेरिएंट्स दो रूफ कलर्स- सॉनिक सिल्वर और आइवोरी वाइट के साथ उपलब्ध हैं। सॉनिक सिल्वर रूफ को मोरक्को ब्लू, वर्मांट रेड, कैलगरी वाइट या एटना ऑरेंज पेंट स्किम के साथ मैच किया जा सकता है। दूसरी तरफ आइवोरी वाइट रूफ को मोरक्को ब्लू, वर्मांट रेड, एटना ऑरेंज या ग्लासगो ग्रे के साथ मैच किया जा सकता है। ZX और ZXA+ वेरिएंट का डुअल-टोन पेंट स्किम पेट्रोल और डीजल दोनों ही ऑप्शन में मौजूद होगा। टाटा नेक्सॉन में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल ‘रेवोट्रोन’ इंजन मिलता है। ये इंजन 110bhp का पावर और 170Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है।

वहीं डीजल वेरिएंट 1.5-लीटर रेवोटॉर्क इंजन के साथ आता है जो 110bhp का पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजनों में स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, वहीं ऑप्शन के तौर पर 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध होता है।

टाटा अब अपने अगले मॉडल Altroz प्रीमियम हैचबैक को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। Tata Altroz को 2019 जिनेवा मोटर शो के दौरान शोकेस किया गया था। उम्मीद है कि इसे भारतीय बाजार में इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

इंडिया में शुरू हुई Redmi Note 7 Pro-Note 7 की सेल, देकें इसकी कीमत

टाटा Altroz कंपनी ने नए ‘ALFA’ प्लेटफॉर्म का हिस्सा है। इसके अलावा कंपनी अपने Tiago, Tigor और Nexon जैसे प्रोडक्ट्स को भी नए प्लेटफॉर्म पर अपडेट कर रही है।

LIVE TV