
अमेरिका के मिशिगन में रहने वाले एक शख्स ने अपने पैरेंट्स से करीब 60 लाख रुपये हर्जाना लेने के लिए मुकदमा किया है. पैरेंट्स ने उसके महंगे पोर्न कलेक्शन को नष्ट कर दिया था.
बेटा अपने पैरेंट्स के घर से बाहर रहने लगा था, लेकिन उसका पोर्न कलेक्शन वहीं रह गया. जब वह वापस लेने पहुंचा तो पोर्न कलेक्शन गायब मिला.
शख्स का नाम सामने नहीं आया है. लेकिन उसने कोर्ट में कहा है कि उसका कलेक्शन बेशकीमती था. हालांकि, उसके पिता ने उसकी मानसिक हालत पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बेटे से कहा कि एक वक्त आएगा, जब तुम्हें ये बातें समझ आएंगी.
शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा सपा में शामिल, लखनऊ से होंगी उम्मीदवार
बेटे का कहना है कि 12 से अधिक बॉक्स में जमा उसका पोर्न कलेक्शन करीब 20 लाख रुपये से अधिक का था. पिता ने उसके पत्र के जवाब में लिखा कि अगर पोर्न की जगह कोकीन भी मिला होता तो वह इसी तरह उसे नष्ट कर देते.
बेटे ने पैरेंट्स से कहा- अगर आपको मेरे सामान से दिक्कत थी तो आपको बताना चाहिए था. मैं कहीं और चला जाता. लेकिन आप चुप रहे और बदले की भावना से आपने उसे नष्ट कर दिया.