अनोखा बिल: एक ग्रामीण को आया 60 लाख 10 हज़ार का बिल, देखते ही ग्रामीण की आँखे फटी !…

रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा

बहराइच : गाँव-गाँव, घर-घर विद्युतीकरण करने की जल्दबाज़ी में ग्रामीणों को अनाप-शनाप विद्युत् बिल आ रहा है| ताज़ा मामला बहराइच का जहाँ एक ग्रामीण को 60 लाख 10 हज़ार का बिल आ जाने से हड़कम्प मच गया |

गरीब ग्रामीण ने बताया कि नया विद्युत् कनेक्शन लगने के बाद 2 महीने तो बिल सही आया लेकिन तीसरे महीने 60 लाख से भी ज़्यादा का बिल आया और बिल न जमा करने पर विद्युत् विभाग ने कनेक्शन भी काट दिया |

अधीक्षण अभियन्ता विद्युत् सी.पी. यादव ने बताया कि मानव गलती के कारण ऐसा हुआ | अब उसके बिल को सुधार दिया गया है |

 

यौन शोषण: 28 साल के शादीशुदा व्यक्ति ने 9 साल की मासूम बालिका के साथ किया घिनौना कृत्य !

 

मिहीपुरवा विकास खण्ड के विजय नगर निवासी पूनम कुमारी बड़ी खुशी से नया-नया विद्युत् कनेक्शन करवाया था लेकिन दो महीने बाद ही उनकी खुशी गायब हो गई |और उनका विद्युत् बिल 60 लाख 10 हज़ार 2 सौ 16 रूपये का आ गया | इसकी उन्होंने जब शिकायत की तो बिल न जमा करने को लेकर उनका कनेक्शन ही काट दिया गया |

अब सबसे बड़ा सवाल ये गलती किसकी है ? ये विभाग तो अपना पल्ला झाड़ लेते हैं उल्टे-सीधे काम करके लेकिन भुगतना आम जनता को पड़ता है |

 

LIVE TV