अनलॉक-5 में यूपी-दिल्ली रूट पर 30 से दौड़ेगी रोडवेज की बसें, गाइडलाइन का करना होगा पालन…

रोडवेज की बस दिल्ली रूट पर बुधवार से चलना शुरू होगी। छह माह के इंतजार के बाद अनलॉक-5 में दिल्ली रूट में रोडवेज बसों का यात्री संचालन कर सकेंगे । जो कोरोना से पूर्व राज्य सरकार ने सार्वजनिक यात्रीयों के लिए देगुना किराया लागू किया था। और सभी यात्री वाहन का पुराना किराया देकर यात्रा कर सकेंगे । वाहनों में सीटिंग क्षमता के हिसाब से यात्री बैठ सकेंगे । इसके साथ ही रोडवेज और निजी बस ऑपरेटरों ने सरेंडर बसों को छुड़ाने की तैयारी भी शुरू कर दी है।

बता दे बुधवार को दून में आईएसबीटी से सुबह साढ़े पांच बजे पहली बस रवाना होगी। आईएसबीटी से प्रथम चरण में आठ बसें दिल्ली रूट पर चलाई जानी है। एक-एक घंटे के अंतराल पर गाड़ियां दिल्ली रवाना होंगी। वही दूसरी तरफ, राज्यों की बसों की व्यवस्थाओं के लिए दिल्ली बॉर्डर स्थित कौशांबी डिपो में अधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया है। बीते रोज सरकार से अंतर्राज्यीय परिवहन शुरू करने की मंजूरी मिलने के बाद से रोडवेज ने तैयारियां शुरू कर दी थी।

बसों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सेनेटाइज भी किया जा रहा है।

वही जीएम-आपरेशन दीपक जैन ने बताया कि सभी ई-टिकटिंग मशीनों में 23 जून से पहले का सामान्य किराया दोबारा से फीड कर दिया गया है। कोशिश की जा रही है बुधवार से सभी 100 बसों को शुरू कर दिया जाए।

यात्रीयों के लिए सख्त निर्देश

– हर यात्रीयों को मास्क पहनना जरुरी

– बस के अंदर पान, गुटखा, तंबाकू खाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

– बस में थूकना दंडनीय अपराध

– तय स्टापेज पर गाड़ी रोकी जाएगी

– बस में खड़े होकर सफर में रोक

LIVE TV