अनलॉक-5 की शुरूआत, यहां जानें क्या खुलेगा और किस पर रहेंगी पाबंदी…

कोरोना वायरस के बड़ते संक्रमण बीच देशभर में अनलॉक 5 की शुरुवात हो चुकी है। केंद्रीया गृह मंत्रालय ने एक अक्टूबर से यानी आज से गाइडलांइस जारी कर दीया है। केंद्रीया गृह मंत्रालय के अनुसार 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों में बैठाने की क्षमता सिर्फ 50 प्रतिशत के साथ अनुमती दी है। इसके साथ गृह मंत्रालय ने बिजनेस टू बिजनेस एक्जिबिशन को भी दिशा-निर्देशों के साथ परमिट दे दिया गया है। वहीं, यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री द्वारा अनुमति के बाद स्पोर्ट्सपर्सन के लिए स्विमिंग पूल खोला जा सकता है। आइये तो जानते है कि अनलॉक 5 में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद ।

क्या खुलने की अनुमती

1. अनलॉक 5 में 15 अक्टूबर के बाद से स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को फिर से खोले जाने की छूट दी गई है ।

2. अनलॉक-5 में केन्द्र की अनुमति वाली यात्रा को छोड़कर अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर अभी पाबंदियां जारी रहेंगी।

3. सरकार ने 15 अक्टूबर से सिनेमा, थियेटर और मल्टीप्लेक्सों को खोलने के लिए अनुमती दी हैं। बता दे उनके बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ की है।

4. सरकार द्वारा व्यवसाय से व्यवसाय यानी (बी2बी) प्रदर्शनियों की अनुमति दी जाएगी और वाणिज्य विभाग द्वारा एसओपी जारी की जायेगी।

5. स्पोर्ट्सपर्सन के लिए स्विमिंग पूल को खोलने की अनुमति दी जाएगी, जिसके लिए एसओपी युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा जारी की जाएगी।

6. मनोरंजन पार्क और इसी तरह के स्थानों को 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दी जाएगी। इस संबंध में एसओपी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की जायेगी।

7. इसके साथ 15 अक्टूबर से उच्च शिक्षा संस्थानों में केवल पीएचडी और साइंस और टेक्नोलॉजी स्ट्रीम में पीजी के छात्रों के लिए लैब कार्यों की अनुमति होगी।

8. सरकार के नए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि राज्यों और प्रदेशों में 15 अक्टूबर के बाद सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक सभाओं को छूट दी जाएगी और साथ ही इसकी सीमा 100 व्यक्तियों की होगी और इसका पालन करना होगा । हालांकि, इसमें कुछ शर्तों होंगी जैसे 200 लोगों की क्षमता वाले हॉल में अधिकतम 50 प्रतिशत को छूट होगी ।

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के प्रधानमंत्री ने 25 मार्च से लॉकडाउन लगाये जाने के बाद से देश में ‘अनलॉक’ प्रक्रिया बंद थी। अब देश में अनलॉक 5 की शुरुवात के बाद से सामाजिक, धार्मिक और अन्य गतिविधियों को फिर से खोल दिया जाएगा ।

LIVE TV