वोडाफोन का धमाकेदार ऑफर, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा

अनलिमिटेड वॉयस कॉलनई दिल्ली : वोडाफोन भी एयरटेल और जिओ रिलायंस से मुकाबला करने के लिए मैदान में आ गया है। कंपनी ने 1,999 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड रोमिंग और आठ जीबी इंटरनेट डाटा की पेशकश की है। यह स्कीम पोस्टपेड ग्राहकों को वोडाफोन रेड सेवा के तहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें : माइक्रोसॉफ्ट ने की लूमिया रेंज में भारी कटौती

अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ डाटा

इस योजना में एक 1699 रुपए का भी प्लान है जिसमें आने वाली काल पर फ्री रोमिंग और असीमित काल के साथ छह जीबी डाटा मिलेगा।

कंपनी के निदेशक (वाणिज्य) संदीप कटारिया ने कहा कि उसके पोस्टपेड ग्राहक रोमिंग में फोन एवं डाटा के इस्तेमाल में अधिकता आई है। जिसके चलते कंपनी ने ग्राहक के रोमिंग, डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल सभी का समग्र तौर पर ध्यान में रखकर यह प्लान पेश किया।

यह भी पढ़ें : न कोई डॉक्यूमेंट न ही वेरिफिकेशन बस एक अंगूठा और सिम एक्टिवेट

इसके तहत कंपनी ने 499 रुपये प्रति माह से 1,999 रुपये प्रतिमाह के शुल्क में विभिन्न फायदों वाले कुल छह प्लानों की पेशकश की है। 499 के प्लान में 1जीबी 3जी-4जी डाटा, 700 मिनट वायस काल और 500 एसएमएस की पेशकश की गयी है। इसमें 699 और 999 रुपए के भी प्लान है।

इससे पहले भारत की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी एयरटेल ने 1,199 और 1599 रुपए का प्लान लाई है। 1,199 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड मोबाइल कॉल्स के साथ एसएमएस और डेटा सुविधा भी लाई थी। वहीँ, ज्यादा डाटा खपत के लिए 1599 रुपए का भी एक प्लान कंपनी ने उतारा था।

LIVE TV