अध्यक्ष बनते ही रौब में आए राहुल, गिनाई मोदी की खामियां

राहुलनई दिल्ली। आज गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है। इस आखिरी दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने राहुल गांधी भगवान का दर्शन करने पहुंचे। जहां मोदी सी-प्लेन की सवारी कर मां अम्बा के दर्शन कर रहे हैं वहीं राहुल जगन्नाथ मंदिर में माथा टेकने पहुंचे।

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार मीडिया से बातचीत की। राहुल ने कहा कि हमने इस प्रचार के दौरान गुजरात के सभी वर्गों से मुलाकात की, महिलाओं, किसानों से बात की। साथ ही हमने गुजरात के लिए विजन दिया है।

राहुल ने कहा कि पिछले 22 साल में मोदी जी और रुपाणी जी ने सिर्फ 5-6 लोगों के लिए काम किया है। मिडिल क्लास व्यक्ति परेशान है, मोदी जी का विकास एकतरफा है।

यह भी पढ़ें-J&K: एलओसी पर भारी हिमस्खलन, तीन जवान लापता, बचाव अभियान जारी

राहुल ने बताया की बीजेपी इस चुनाव में अपनी पोजिशन को मैंटेन नहीं कर पा रही है। मोदी जी अपनी रैलियों में या तो कांग्रेस की बात कर रहे हैं या फिर अपनी बात कर रहे हैं। मोदी जी ने अपने भाषणों में भ्रष्टाचार की बात करनी बंद कर दी है।

जिस भी मंदिर में गया हूं मैंने गुजरात के युवाओं के लिए अच्छे भविष्य की कामना की है। राहुल ने पूछा कि मंदिर में जाना मना है क्या? कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफ की बात की है, हमने अन्य राज्यों में भी ऐसा किया है, यहां भी करके दिखाएंगे। राहुल ने मंदिर यात्रा पर कहा कि मैं केदारनाथ भी गया था, बीजेपी की थ्योरी है कि मैं मंदिर नहीं जाता हूं। आप देखिए तो मैं पहले भी मंदिर जाता रहा हूं।

यह भी पढ़ें-गुजरात चुनाव: ‘आखिरी दिन’ मोदी ने सी-प्लेन से भरी उड़ान

राहुल ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि हमने संविधान के हिसाब से आरक्षण देने की बात कही है। पहले दौर में जिस तरह का माहौल था, हमें जीत का पूरा भरोसा है। राहुल ने कहा कि बीजेपी के लोग भी कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी दबा के चुनाव लड़ रही है। बीजेपी हार देखकर घबरा रही है।

हर साल नवंबर में संसद का सत्र चलता है, लेकिन इस बार बंद है। बीजेपी और मोदी जी जय शाह और राफेल डील के मुद्दे पर घबराए हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष बोले कि मोदी सरकार ने कुछ बड़े उद्योगपतियों के 6 लाख करोड़ रुपए माफ किए। गुजरात में कांग्रेस की लहर है, जबरदस्त नतीजे आएंगे।

राहुल बोले कि आज हर समाज पीएम मोदी से सवाल पूछ रहा है। गुजरात ने मुझे गले लगाया है, बहुत प्यार दिया है। मैं इसको कभी नहीं भूलूंगा, मुझे खाखरा, मूंगफली, ढोकला खिलाया। मैं कभी नहीं भूलूंगा। मोदी जी मेरे बारे में बहुत गलत बात बोलते हैं लेकिन मैं उनके बारे में कुछ नहीं बोलूंगा।

LIVE TV