अधिवक्ता पर देर रात बदमाशों ने किया हमला, पिस्टल से चलाई गोली

REPORT-दिलीप कटियार/FARRUKHABAD

बीती रात कार सवारों ने अधिवक्ता पूर्व सभासद के साथ जमकर मारपीट की. आरोप है कि आरोपियों ने पिस्टल से भी हमला किया. मामला कोतवाली सदर क्षेत्र के हिंदुस्तान होटल के सामने का है जहाँ पर शादी समारोह में शामिल होने आये पुलिस कर्मी कुछ इस तरह से गुंडई पर उतारू हो गए. इंसानियत को शर्मसार कर डाला होटल के बाहर खड़े अधिवक्ता पूर्व सभासद मनोज अग्निहोत्री पुलिस कर्मियों की गाडी हटाने को लेकर कोई कहासुनी हो गयी.

मारपीट

देखते देखते ही मौके पर खड़े पुलिस कर्मियों ने गरुण बाहिनी प्रभारी बिक्रम यादव को फ़ोन कर मौके पर बुला लिया दरोगा बिक्रम यादव समेत साथी सिपाही अरुण राठौर फ़िल्मी अंदाज में कार से उतर मौके पर खड़े अधिवक्ता समेत कई बुजुर्गो के साथ नशे में धुत पुलिस कर्मी मारपीट करने लगे और अधिवक्ता समेत बुजुर्गो को गिरा गिरा कर पीटा.

वहीं पूरी पुलिस कर्मियों की यह घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी घायल अधिवक्ता को मारपीट के दौरान यह पता नहीं चल सकता मारपीट करने बाले पुलिस कर्मी है मामले का खुलासा  तव हुआ जब होटल में लगे सीसीटीवी खगाले गए.

तो पता चला कि होटल में एक शादी समारोह में सामिल होने आये पुलिस कर्मियों ने होटल में नशे की हालत में तांडव मचाया. होटल के सीसीटीवी कैमरा 9 में निकलते हुए पुलिस कर्मी साफ़ देखे जा सकते है कि किस कदर नशे के हालत में है.

महिला ने लगाया दरोगा की पत्नी पर तेजाब फेंकने का आरोप

वही पूरी घटना होटल के कैमरा 1 में पुलिस कर्मियों की गुंडई कैद हुई है. घटना के बाद पुलिस ने मामले को दवाने के लिए पूरी घटना क्रम किसी भी पुलिस कर्मी को आरोपी नहीं बनाया बही जानकारी के मुताबिक आरोपी दरोगा बिक्रम समेत पुलिस कर्मी एएसपी त्रिभुबन सिंह से छुट्टी लेकर फरार हो गए है.

मामले रिपोर्ट अज्ञात में दर्ज की है दर्ज रिपोर्ट में अधिवक्ता मनोज अग्निहोत्री होटल हिंदुस्तान से निकल रहे थे. उसी दौरान एक कार से पांच लोग सबार होकर आये और मारपीट कर दी. जिसके बाद आरोपियों ने पिस्टल निकाल ली और जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान उन्होंने  2700 सौ रूपये कही गायब कर दिए. पुलिस ने पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 504, 506, 323, 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.

LIVE TV