अद्भुत है इस कुंड का पानी, ताली बजाते ही आ जाता है बाहर…इसके पीछे है खौफनाक रहस्य…

हमारे देश में कई ऐसे रहस्य और जानकारियां छुपी हैं जिसे आज तक कोई नहीं समझ पाया है। यहां तक कि देश-विदेश के वैज्ञानिक भी इन रहस्यों पर कई खोज कर चुके हैं पर उनको भी कामयाबी अभी तक हाथ नहीं लगी है।

इन्ही रहस्यों में देश के कई हिस्सों में ऐसे बहुत से पानी के कुंड हैं जो अपने अजीबों-गरीब मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध हैं। कोई कुंड अपने अमृत जैसे पानी के लिए प्रसिद्ध है तो किसी को पानी श्रापित है और कोई तो भविष्य की कल्पनाओं के लिए माने जाते हैं।

अजब गजब

ऐसे में झारखंड के बोकारो का एक पानी का कुंड भी अपने चमत्कारों के लिए लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

बताया जाता है कि इस चमत्कारी कुंड के सामने खड़े होकर ताली बजाने से पानी अपने आप बाहर निकल आता है। यही नहीं इस कुंड का पानी इतना गर्म है कि लगता है जैसे पानी उबालकर रखा हो।

कई लोगों का तो ये भी कहना है कि इस कुंड में से मौसम के अनुसार पानी निकलता है। यानि की कुंड से गर्मियों में ठंडा पानी और सर्दियों में गर्म पानी निकलता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस पानी से नहाने से त्वचा के रोग भी ठीक हो जाते हैं।

घर के मुख्य दरवाजे पर इनकी नहीं गणेश की होनी चाहिए मूर्ति, जानिए क्या है उचित दिशा

साथ ही लोगों की मान्यता है है कि इस पानी में जो कोई भी मन्नत मांगता है उसकी सारी मन्नतें पूरी हो जाती हैं। इस अनोखे कुंड में नहाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और अपनी मन्नतें पूरी करते हैं।

इस कुंड को दलाही कुंड के नाम से जाना जाता है जो बोकारो से करीब 27 किमी. दूर है। इस कुंड का पानी जमुई नामक नाले से होकर गंगा नदी में जाता है। इस कुंड के पास एक प्रसिद्ध मंदिर भी है जहां लोग पूजा-पाठ करने दूर-दूर से आते है।

हालांकि इस कुंड के बारे में वैज्ञानिकों ने कई खोज किए और पता लगाने की कोशिस भी की लेकिन अभी तक इसके बारे में पता नहीं लगा पाए हैं।

LIVE TV