अदालत का फंदा कसते ही डॉक्टर आलोक ने किया समर्पण, चर्चित रीना हत्याकांड में था वांछित

REPORT –KHSHI NATH, VARANASI

वाराणसी के चर्चित रीना हत्याकांड में अदालत की चाबुक चलते ही आरोपी आलोक सिंह की अक्ल ठिकाने आ गई। दो हफ्ते से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे डॉक्टर आलोक सिंह ने गुरुवार को अचानक कैंट थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। सुबह तकरीबन 9 बजे वह थाने पहुंचा और पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस दोपहर में उसे कोर्ट में हाजिर करेगी।

चर्चित रीना हत्याकांड

अदालत ने दिया था कुर्की का नोटिस-

कैंट थाना अंतर्गत टैगोर टाउन की डॉ रीना सिंह की बीती दो जुलाई को संदिग्ध हाल में मौत हो गई थी। प्रकरण को लेकर कैंट थाने में डॉ आलोक और उनके मां-बाप के खिलाफ हत्या सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज है।

कैंट इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर कहा था है कि डॉ रीना की हत्या के मामले में उनके पति डॉ आलोक सिंह और सास-ससुर आरोपी हैं।

सावन के सोमवार पर ताजमहल में आरती करने पर छिड़ा घमासान…

प्रकरण में वांछित तीनों आरोपी घर छोड़ कर भागे हुए हैं। इस मामले में मंगलवार को अदालत ने आरोपियों के खिलाफ कुर्की का नोटिस दिया था। बताया जा रहा है कि अदालत और पुलिस का फंदा कसते ही डॉक्टर आलोक सिंह ने गुरुवार को अदालत में समर्पण कर दिया।

पत्नी से ठीक नहीं थे सबंध-

सूत्रों के मुताबिक पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि आलोक और उनकी पत्नी के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे। दोनों के बीच आये दिन झगड़ा होता था। घटना वाले दिन भी देर रात तक दोनों के बीच कहासुनी हुई और ये पूएआ वाक्या सीसीटीवी में भी कैद हुआ।

LIVE TV