अतिथि शिक्षकों को वेतन ना मिलने पर हंगामा, बदले में की ये मांग

रिपोर्ट – भुपेन्द्र बरमण्डलिया

झाबुआ- थांदला ब्लाक के अतिथि शिक्षकों ने थांदला बीईओ पर गंभीर आरोप लगाए है। अतिथि शिक्षकों का आरोप है कि थांदला बीईओ ने उनके वेतन की राशि किसी अन्य मद में लेकर एक शिक्षिका को ऐरियर का भुगतान कर दिया।

झाबुआ

दरअसल, थांदला ब्लाक के अतिथि शिक्षकों को लंबे समय से वेतन नही मिला था। मांग के बाद शिक्षकों के भुगतान के लिये शासन स्तर से विभाग को 15 लाख रूपयों का आवंटन प्राप्त हुआ था। शिक्षकों का आरोप है कि आवंटन के बाद भी थांदला बीईओ द्वारा आवंटन की बात छिपाई गई।

कार लूट कर भाग रहे बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, तलाश में जुटी पुलिस

यही नही अतिथि शिक्षकों के वेतन के आवंटन से एक शिक्षिका को 12 लाख रूपयों का भुगतान कर दिया गया। अतिथि शिक्षकों ने इसे गंभीर आर्थिक अनियमिता बताते हुए मामले में कार्रवाई की
मांग ही है। इस संबंध में शिक्षकों ने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को आज एक ज्ञापन सौपा। मामले को लेकर सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने जांच कर कार्रवाई का दावा किया है।

LIVE TV