अज्ञात कारणों से युवकी की मौत, लेकिन पुलिस ने नहीं मान ये बात…

यूपी के हमीरपुर जिले में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके में पहुचे परिजनों और स्थानीय लोग ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से जांच की मांग की है।

लेकीन पुलिस इसे एक्सीडेंट मान रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है और हत्या या सड़क हादसे की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है, अब सच्चाई क्या है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।

मामला हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के माचा गांव के पास का है जहां पर अपने गांव से जुमा की नमाज अदा कर मौदहा की ओर आ रहे मांचा गांव निवासी 26 वर्षीय जाहिद अली की मौदहा कस्बे से डेढ़ किलोमीटर दूर रोड पर लाश मिली।

सूचना पर पहुंचे परिजन व स्थानीय निवासी इसे हत्या बता रहे हैं जबकि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर हेमराज मीणा ने मामले का बारीकी से निरीक्षण कर सडक र्दुघटना बता कर हेलमेट पहनने का पाठ पढाया है और कहा है कि पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आयेगी वहीं मृतक का परिजनों का आरोप है की उसकी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गया है,

यूपी लाइव – बसपा नेता की गोली मारकर की गई हत्या…

जैसे ही युवक की मौत की खबर लोगों को लगी तो मात्र कुछ ही समय में घटना स्थल पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई और दोनों ओर से एक एक किलोमीटर लम्बा जाम लग गया।फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब सवाल यह उठता है कि जाहिर अली की हत्या हुई या फिर एक्सीडेंट में उसकी मौत है।

LIVE TV