अम‍ेरिका में बराक ओबामा के सामने पीएम मोदी ‘दरकिनार’, मनमोहन को मिली ‘जगह’

अजीज दोस्त नरेंद्र मोदीचार दिन पहले अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के विशेष समारोह में उनके अजीज दोस्त नरेंद्र मोदी नहीं पहुंचे थे। उन्हें निमंत्रण ही नहीं भेजा गया था। लेकिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस बड़े आयोजन में फिर भी ‘जगह मिली।’

अचानक सोशल मीडिया पर आई इस खबर ने हलचल मचा दी है। एक बार फिर अमेरिका की नीयत पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, 18 अक्टूबर को  बराक ओबामा ने अपना 14वां और अंतिम औपचारिक राज्य आगमन समारोह किया।

अजीज दोस्त नरेंद्र मोदी

इस मौके पर 400 लोगों को न्योता दिया गया। लेकिन इन लोगों ने उनके अजीज दोस्त नरेंद्र मोदी नहीं थे। यह आयोजन बीते आठ साल से हो रहा है। मोदी 2016 के जून में स्टेट विजिट के लिए गए थे। लेकिन इस बार सिर्फ मनमोहन को जगह मिलने से मोदी प्रशंसकों में नाराजगी है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, यह मौका व्हाइट हाउस के मुख्य फोटोग्राफर पेटे सूजा के लिए बेहद खास था। वह पिछले आठ सालों से ओबामा की हर पार्टी का हिस्सा रहे हैं। सभी स्टेट डिनर्स में भी वह ओबामा के साथ थे।

उन्होंने आठ साल में हुई 14 स्टेट मीट में क्लिक की गई सभी फोटोग्राफ में से ‘बेस्ट’ को चुना। अपनी फोटो सीरीज में उन्होंने सबसे ऊपर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरुशरण कौर की तस्वीर को रखा है।

सूजा की फोटो सीरीज में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन थ्रूडेयू, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, मेक्सिको के राष्ट्रपति फिलिप काल्ड्रेन, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून और पॉप फ्रांसेस की फोटो शामिल हैं।

अजीज दोस्त नरेंद्र मोदी
फोटोग्राफर पेटे सूजा

मनमोहन सिंह ओबामा के न्योते पर 24 नवंबर 2009 को व्हाइट हाउस गए थे। तब ओबामा सत्ता में आए थे। वह उनका पहला राज्य आगमन समारोह था। फोटो में मिशेल ओबामा गुरुशरण कौर को और ओबामा मनमोहन सिंह को लेकर जा रहे हैं।

सूजा की फोटो सीरीज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘न’ होना अमेरिका में बसे भारतीयों में भी अचरज पैदा कर रहा था। सूजा ने बताया कि उन्होंने कुछ खास किस्म की फोटोज को चुना है। औपचारिक और परदे के पीछे की स्थिति वाली फोटोज (बिहाइंड द सीन) को लिया है न कि डिनर और मीटिंग की फोटोज को।’

हालांकि इस तर्क से सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के प्रशंसकों को संतुष्टि नहीं मिली। @IndianGirl के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘पीएम मोदी और बराक ओबामा की दोस्ती से दुनिया वाकिफ है, लेकिन अमेरिका के फोटोग्राफर शायद सब भूल चुके हैं। ये सरासर बेइज्जती है।’ @Rabi ने लिखा, ‘पेटे ने मोदी और आेबामा की सबसे शानदार तस्वीरें खींची हैं। फिर भी उन्हें इस सीरीज में जगह नहीं देना शर्मनाक है।’

ऐसे ही तमाम और ट्वीट और फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि ये नई बहस कहां जाकर खत्म होगी।

LIVE TV