अच्छे दिन के नारे से बीजेपी पीछे हटी ,गडकरी ने बताया गले की हड्डी

गडकरीमुंबई । केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के ‘अच्‍छे दिन’  के नारे से पल्‍ला झाड़ते हुए कहा कि ”अच्छे दिनों का जिक्र मनमोहन सिंह ने किया था, जो हमारे गले की हड्डी बन गया है। अच्छे दिन कभी नहीं आते, अच्छे दिन सिर्फ मानने से होते हैं।”

गडकरी ने अच्छे दिन पर ये बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र किया और  कहा कि पीएम मोदी ने ही उन्हें ये कहानी बताई थी, एक बार एक एनआरआई ने मनमोहन सिंह से अच्छे दिन को लेकर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में मनमोहन सिंह ने कहा था कि अच्छे दिन आएंगे।

गडकरी ने कहा, “हमारा देश अतृप्त महाआत्माओं का सागर है। जिसके पास साइकिल है वो मोटर साइकिल मांग रहा है, और जिसके पास मोटर साइकिल है वो कार मांग रहा है।”

पीएम मोदी का नारा था- ‘अच्छे दिन आएंगे’

प्रधानमंत्री मोदी 2014 लोकसभा चुनाव से पहले अपने प्रचार अभियान में अच्छे दिन के नारे को मुख्य नारा बनाया था। मोदी सरकार की पूरी चुनावी कैंपेनिंग इसी नारे के इर्द गिर्द थी.। रैली के दौरान मोदी नारा लगवाते थे अच्छे दिन जनता जवाब देती थी आएंगे।

15 लाख के वादे को पहले ही जुमला बता चुके हैं अमित शाह

इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मोदी के 15-15 लाख रुपये हर व्यक्ति के खाते वाले सवाल पर इसे एक चुनावी जुमला बताया था। विपक्ष ने इसे राज्यों के विधानसभा चुनाव में खूब भुनाया था। अब नितिन गडकरी के बयान के बाद मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

 

LIVE TV