अचानक सड़क धंसने से हुआ कुछ ऐसा कि देखकर लोग हो गये हैरान

नई दिल्ली : यूपी के गाजियाबाद में नेशनल हाईवे-24 पर अचानक से सड़क धंस गई। जिसके बाद जाम लग गया है। वही आनन-फानन में सड़क को रिपेयर करने का काम शुरू किया गया, लेकिन साथ ही साथ पानी के अंडरग्राउंड पाइप लाइन भी फट गई है।जिसके बाद दुकानों में पानी भर गया है।

सड़क

बता दें कि यूपी के गाजियाबाद में नेशनल हाईवे-24 पर अचानक से सड़क धंस गई।जिसके बाद जाम लग गया। वही आनन-फानन में सड़क को रिपेयर करने का काम शुरू किया गया, लेकिन साथ ही साथ पानी के अंडरग्राउंड पाइप लाइन भी फट गई। और जिसके बाद दुकानों में पानी भर गया है।

‘अगले दस सालों में पाकिस्तान शामिल होगा भारत में, लोग कराची में खरीदेंगे घर’

दरअसल नेशनल हाईवे 24 पर मसूरी इलाके से लेकर हापुड़ रोड के बीच दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का काम जोरों से चल रहा है. इसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। यह माना जा रहा है कि जल्दी यह काम पूरा हो जाएगा, लेकिन इस बीच लगातार जाम और सड़क पर छिटपुट घटनाओं की खबरें आ रही हैं।

जहां जिस तरह से सड़क धंसने के बाद पाइपलाइन फट गई उसका अंदेशा किसी को नहीं थाऔर जलभराव की स्थिति ने लोगों को काफी परेशान कर डाला है।

LIVE TV