अचानक आई आंधी बारिश ने कई मज़बूत पेड़ों को तिनके की तरह उखाड़ फेंका, अब नए सिरे से काम करेंगे वनाधिकारी !

उत्तराखंड : नैनीताल में शनिवार दोपहर की आँधी ने बांज जैसे कई मजबूत पेड़ों को आसानी से गिरा दिया | पद्मश्री अनूप साह ने कहा कि नैनीताल की मॉल रोड में पेड़ चिन्हित कर उन्हें हटाने की आवश्यकता है |

नहीं तो कभी बड़ा नुकसान हो सकता है | जिलाधिकारी ने वनाधिकारियों की बैठक बुलाकर रणनीति तैयार करने की बात कही है |

पहाड़ों में अक्सर मौसम का बिगड़ा मिज़ाज देखने को मिलता रहता है | इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है | दो तीन दिनों से लगातार बरसात हो रही थी कि इसी बीच तेज हवाओं ने विकराल रूप धारण कर लिया और अयारपाटा के जंगलों में सैकड़ों पेड़ों को तिनके की तरह गिरा दिया |

ये तूफान मॉल रोड होता हुआ ज्यूलिकोट और आगे को कहर बरपाते हुए निकल गया | थोड़ी देर चली इस हवा ने बांज जैसे मजबूत जड़ों वाले पेड़ों को भी गिरा दिया | हवा ने अयारपाटा में बांज के अलावा सुरई, चीड़ और मॉल रोड में पॉप्युलर के कई पेड़ों को धराशाही कर दिया |

 

आईआईटी रुड़की बिजली की बचत के लिए स्कूलों में लगाएगा सोलर प्लांट !

 

वन क्षेत्र में काम करने वाले एक्सपर्ट, नैनीझील से लगे क्षेत्रों में अब ऐसे पेड़ लगाने की मांग कर रहे हैं | जिनसे ना केवल झील को पानी मिलेगा बल्कि ये सुंदरता में भी ऊंचे होंगे जो दृश्य बाधित नहीं करेंगे |

उन्होंने फलदार, फूलदार और पानी बचाने वाले वृक्षों को प्लानिंग के साथ लगाने के लिए एक कमिटी का गठन कर सोच समझकर वृक्ष रोपने को कहा है |

इस मामले में जब जिलाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नगर में गिरे पेड़ों का जल्द ही निस्तारण कर लिया जाएगा | खतरा बने पेड़ों को चिन्हित कर निस्तारित करने के लिए वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ ही निरीक्षण भी किया जाएगा |

 

LIVE TV