अगर जानना है कि कितना सफल है आपका रिश्ता, तो खुद से करें ये 5 सवाल

आपको इस बात को महसूस करते रहना चाहिए कि आप अपने रिश्ते में कैसा महसूस कर रहे हैं। असहजता रिश्तों में खटास की वजह बन सकती है। मनमुटाव किसी भी रिश्ते को बर्बाद कर सकता है।

ऐसे में बेहद जरूरी है कि पार्टनर के साथ आपका रिश्ता स्वस्थ और मजबूत रहे ताकि प्यार बरकरार रह सके। अक्सर देखा गया है कि एक वक्त के बाद मधुर रिश्ते भी कड़वाहट में तब्दील हो जाते हैं।

पार्टनर बस एक-दूसरे को बोझ समझकर वक्त बिताने लगते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह संबंधों की मधुरता और आपसी प्यार के लिए बेहद खतरनाक स्थिति है।

livetoday

अगर आपके रिश्तों में खटपट चल रही है और आपको असहजता महसूस हो रही है तो खुद से सवाल करें। सवालों के जरिए ही आपको जवाब मिलेगा।

जवाब के जरिए आप निष्कर्ष पर पहुंचेगे और इस बात को भी जांच सकेंगे कि क्या आपका रिश्ता पार्टनर के साथ स्वस्थ है या फिर कड़वा होते जा रहा है। सवाल कई तरह के हो सकते हैं जिनका जवाब आपको खुद के भीतर खोजना है।

खुद से सवाल करें-क्या आपका पार्टनर आपकी इज्जत करता है। पार्टनर आपके विचारों की कद्र करता है। आप पर अपने विचार थोपने की जगह वह आपके विचारों को भी तरजीह देता है क्या?

खुद से सवाल करें- क्या आपका पार्टनर आपको पर्सनल स्पेस देता है। वह आपको आपके दोस्तों, परिवार के साथ वक्त बिताने देता है।

खुद से सवाल करें- क्या आप अपने पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करती हैं। भरपूर वक्त बिताती हैं। पार्टनर आपकी भावनाओं की कद्र करता है।

खुद से सवाल करें- अगर आप अपने पार्टनर की किसी बात पर नाराज हैं तो क्या आप उससे यह बात खुलकर कह सकती हैं। आपको यह बताने में असहज महसूस तो नहीं होती।

ऑनलाइन डेटिंग को बनाना है सफल, तो जरूर याद रखें ये बातें

खुद से सवाल करें- अपनी भावनाओं और विचारों को अपने पार्टनर के साथ साझा करने में आपको सहजता महसूस होती है क्या?

खुद से सवाल करें- क्या आप अपने पार्टनर के साथ अपनी यौन इच्छाओं के बारे में खुलकर बात करती हैं।

खुद से सवाल करें- क्या आपका पार्टनर आपके साथ ही आपके परिवार के लिए भी वक्त निकालता है।

LIVE TV