अगर खरीदना चाहते हैं स्पोर्ट्स कार, तो ये कारें हैं आपके बजट में…

अगर आप स्पोर्ट्स कार ढूंढ रहे हैं, तो इसके लिए कहीं विदेश जाने की जरूरत नहीं हैं बल्कि भारतीय कंपनियां ही अपनी पॉपुलर हैचबैक्स का स्पोर्ट्स वर्जन उतार रही हैं।

ये कारें न केवल आम कारों के मुकाबले ज्यादा तेज दौड़ती हैं, बल्कि कम आरपीएम पर ज्यादा बीएचपी भी देती है।

इटैलियन कारमेकर फिएट दुनियाभर में अपनी स्पोर्ट्स कारों के लिए मशहूर है।

अगर खरीदना चाहते हैं स्पोर्ट्स कार

फिएट पुंटो अबार्थ पूरी तरह से रोड स्पोर्ट कार है, जो माज्ञ 8.8 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

अबार्थ को खासतौर पर भारतीय सड़कों के लिए तैयार किया गया है।

इसमें 1368 सीसी का 16 वाल्व टी-जेट पेट्रोल इंजन लगा है, जो 5500 आरपीएम पर 145 एचपी की हॉर्स पॉवर और 2000-4000 आरपीएम पर 212 का टॉर्क देता है।

अबार्थ में 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है। पुंटो अबार्थ की एक्स-शोरूम कीमत 9.65 लाख रुपए है।

मारुति सुजुकी बलेनो स्टैंडर्ड वर्जन के अलावा रोड स्पोर्ट वर्जन में भी आती है। बलेनो आरएस की खासियत है कि यह इसमें 1.0 लीटर का बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन लगा है, जो 5500 आरपीएम पर 101 बीएचपी और 1700 आरपीएम पर 150 एनएम का टॉर्क देता है।

पाकिस्तान उच्चायोग में महिला ने कर्मचारी पर लगाया छूने का आरोप

बलेनो आरएस 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। आरएस में फ्रंट और रिअर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
मारुति सुजुकी बलेनो आरएस की एक्स-शोरूम कीमत 8.53 लाख रुपए है।

जर्मन कारमेकर फॉक्सवैगन ने रेसिंग का शौक रखने वालों के लिए अपनी पॉपुलर हैचबैक पोलो का पोलो जीटी वर्जन उतार रखा है। पोलो जीटी पेट्रोल और डीजल दोनों वैरियंट में आती है।

पोलो जीटी टीडीआई में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन लगा है, जो 1500 से 2500 आरपीएम पर 110 पीएस की पॉवर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। जबकि 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 105 पीएस की पॉवर और 175 एनएम का टॉर्क देता है। पोलो जीटी 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गिअरबॉक्स के साथ आती है।
पोलो जीटी के पेट्रोल और डीजल वैरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.39 लाख रुपए है।

LIVE TV