अगर करनी है नवाबों की तरह शॉपिंग तो लखनऊ की यह कुछ जगहे हैं खास

यूपी की राजधानी लखनऊ फेमस टूरिस्ट प्लेस होने के साथ ही सांस्कृतिक केंद्र के तौर पर भी अपनी पहचान रखता है। लोग अक्सर यहां आते जाते रहते हैं। और फिर यहां आने के बाद अगर उन्होंने शॉपिंग न की तो क्या किया। इसी के चलते आज हम आपको लखनऊ के कुछ ऐसे बाजार बता रहे हैं जहां जाकर आप जमकर शॉपिंग कर सकते हैं। इन बाजारों से कभी भी आपको निराशा हाथ नहीं चलेगी। तो चलिए एक-एक कर इन बाजारों के बारे में जानते हैं।

1) हजरतगंज

हजरतगंज विधानसभा, बापू भवन, सचिवालय और जीपीओ के साथ ही बेहतर बाजार के तौर पर भी अपनी एक अलग ही पहचान रखता है। हजरतगंज से आप इम्पोर्टेड सामान, पुरानी किताबें, चिकने के कपड़े, ज्वेलरी आदि की शॉपिंग कर सकते हैं। यहां आपको कपड़ों, ज्वैलरी की काफी वैरायटी मिल जाएगी।

2) चौक

इमामबाड़े से महज 3 किलोमीटर दूर काफी चहल-पहल वाला इलाका चौका का ही है। यहां से आप जरी-चिकन के कपड़े, नागरे, इत्र-परफ्यूम, हस्तशिल्प और कई सुंदर सामान खरीद सकते हैं। चौक की बाजार लखनऊ की उन चुनिंदा बाजार में शामिल है जहां आपको काफी तरह की वैराइटी मिल जाती है।

3) अमीनाबाद

अमीनाबाद को लखनऊ का चांदनीचौक भी कहा जा सकता है। यहां आपको छोटी से बड़ी सभी चीजें मिल जाएंगे। वहीं अगर आप शॉपिंग के दौरान बार्गेनिंग करने में एक्सपर्ट हैं तो फिर यह इस बाजार के लिए सोने पर सुहागा वाली कहावत को चरितार्थ करने जैसा है। मतलब अगर आप बार्गेनिंग के एक्सपर्ट हैं तो इस बाजार में आपको किफायती दाम में बेहतर सामान मिल जाएगा।

4) नक्खास मार्केट

नक्खास मार्केट लखनऊ के पुराने बाजारों में से एक है। यहां फर्नीचर, जरदोजी, ज्वैलरी और आपकी जरूरत का हर छोटे से छोटा सामान किफायती दामों में मिल जाएगा। इसी के साथ यहां पेट एनिमल के लिए भी बहुत कुछ उपलब्ध रहता है। नक्खास मार्केट की सबसे खास बात यह है कि यह उपलब्ध होने वाला सामान काफी कम कीमत का होता है। जिसके चलते यहां ग्राहकों की काफी भीड़ रहती है।

5) जनपथ मार्केट

अगर आप डिजाइनर और क्लासिक शोरूम्स से खरीददारी के आदी हैं तो जनपथ मार्केट आपके लिए बेहतर जगह है। यहां चिकन के कपड़े, लेदर के जूते और बैग आदि की काफी बेहतर क्वालिटी उपलब्ध रहती है।

6) आलमबाग

आलमबाग लखनऊ का प्रसिद्ध वाणिज्यिक केंद्र कहा जाता है। यहां जूते, कीमती पत्थर, सोने चांदी के गहने, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि चीजे मिलती हैं।

7) याहियागंज

याहियागंज लखनऊ का फेमस होलसेल मार्केट है। याहियागंज में आपको कॉस्मेटिक, कपड़े, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन आइटम आदि सब कुछ मिल जाएगा। होलसेल मार्केट के तौर पर पहचान रखने वाला यह बाजार ग्राहकों से पूरा दिन भरा रहता है। दोपहर में याहियागंज की गलियों से निकलना भी मुश्किल रहता है।

8) भूतनाथ

लखनऊ का भूतनाथ मार्केट भी काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां पर आपको जरूरत का सारा सामान उपलब्ध हो जाएगा। कपड़ों के एक से अच्छे एक शोरूम यहां मौजूद हैं।

LIVE TV