अगर उठते ही देखते हैं शीशा तो हो जाएं सावधान! ये कर सकता है…
कहते हैं कि सुबह उठते ही किसी का चेहरा देख लो तो दिन खराब या अच्छा जाता है. हर कोई चाहता है कि उसका दिन खुशनुमा जाए लेकिन कभी-कभी हमारा दिन चाहकर भी खराब हो जाता है. वास्तु के हिसाब से सुबह उठते ही हमें आईना नहीं देखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि सुबह आईना देखने से मनुष्य पर दिनभर नकारात्मक शक्ति का प्रभाव बना रहता हैं और उसका पूरा का पूरा दिन खराब हो जाता है. अपने दिन की शुरुआत अच्छी करने के लिए आंख खुलते ही अपने भगवान को ध्यान में रखना चाहिए.
दरअसल ऐसा करने से मनुष्य के आत्मविश्वास में वृद्धि होती हैं. इसी के साथ अगर सुबह उठते ही मंदिर की घंटियों की आवाज या फिर शंख की आवाज सुनाई दें तो यह एक सकारात्मक शक्ति का संचार माना आजाता है. इसी के साथ सुबह सुबह नारियल, शंख,मोर पुष्प आदि का दिखना भी बहुत ही शुभ होता है.
वाराणसी में जोर-शोरों के साथ की जा रहीं जन्माष्टमी की तैयारियां, सजाए जा रहे थाने
कहते हैं सुबह किसी काम के सिलसिलें में घर से बाहर निकलते वक्त अगर कोई सफाईकमी दिख जाएं तो इसे शुभ माना जाता हैं. इसी के साथ सुबह का पहला निवाला लेते हुए किसी भी पशु या किसी भी गांव का नाम ना लें क्योंकि ऐसा करने से दिन खराब गुजरता हैं. कहते हैं सुबह सफेद गाय का दिखना शुभ माना जाता हैं. इसी के साथ सुबह सवेरे किसी भी हिंसक पशु की तस्वीर को नहीं देखना चाहिए और ना ही लड़ाई झगड़ करना चाहिए.