अगर आप Google Meet का इस्तेमाल करते है तो हो जाइए सावधान, होने वाला है बड़ा बदलाव

अगर आप गूगल मीट का इस्तमाल करते है तो हो जाइए सावधान क्योंकि गूगल मीट अपने फिचर्स में जल्द ही बड़ा बदललाव करने जा रहे है। कंपनी ने गूगल मीट के फ्री वर्जन को अब केवल 60 मिनट तक के लिए कर दिया है जिसके बाद अगर आप गूगल मीट को यूज करते है तो आपको इसके लिए चार्ज करना पड़गा। यह बदलाव 30 सितंबर से लागू कर दिया जाएगा ।

THE verge की रिपोर्ट के आनुसार गूगल के प्रवक्ता ने बताया है कि कि प्रोमो और एडवांस्ड फीचर्स के एक्सपायर होने से संबंधित हमारे पास बताने को फिलहाल कुछ भी नहीं है। अगर कुछ ऐसा होता है, तो हम जरूर इसकी जानकारी देंगे।

आपको बता दे गूगल मीट ने अप्रैल में कहा था कि यूजर्स को फ्री प्रोडक्ट तो दिया जाएगा पर इसकी कोई निश्चित तारीख का ऐलान नहीं किया गया था। क्योकि उस समय कोरोना महामारी का कहर जारी था जिसकी वजह से अधिकतर लोग घर पर बैठ कर मिंटिग से जुड़ रहे थे जिसकी वजह से इसका काफी इस्तमाल किया जा रहा था । गूगल मीट में आप एक साथ 100 लोगो को असानी से जोड़ सकते है जिसके बाद आगर आप ज्यादा लोगो को जोड़ते हो तो उसके लिए आपको चार्ज देना पड़ेगा।

LIVE TV