
भारत में कोरोना मामले जैसे ही कम हुए लोग छुट्टियां मनाने पहाड़ों में चल दिए। ऐसे में भीड़ ने कोरोना का खतरा बढ़ा दिया। हिमाचल प्रदेश हो या फिर उत्तराखंड लोग बेपरवाह घूम रहे हैं। ऐसे में प्रशासन की ओर से सख्ती बढ़ा दी गई है। हाल ही में उत्तराखंड के मसूरी की मशहूर केम्पटी फॉल का वीडियो वायरल हुआ था, जहां झरने के नीचे सैकड़ों लोग एक साथ नहा रहे थे। ये सभी कोरोना के नियमों का पालन करते हुए भी नहीं दिखे। जिससे उत्तराखंड को आलोचना का शिकार होना पड़ा।

लेकिन, अब उसपर एक्शन लिया गया है। मसूरी की केम्पटी फॉल में अब एक साथ सिर्फ 50 लोग ही अंदर जा सकेंगे, इन लोगों को सिर्फ आधे घंटे का वक्त मिलेगा। यानी सैकड़ों लोग जो एक साथ नहाते दिख रहे थे, अब ऐसा ना हो इसके लिए एक्शन लिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, झरने में नहाने के लिए हर व्यक्ति को 30 मिनट का वक्त मिलेगा, वक्त पूरा होते ही हॉर्न बजना शुरू हो जाएगा।
बता दें मंत्रिमंडल विस्तार के अगले ही दिन मंत्रियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने आगाह किया कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। छोटी-सी चूक के भी गंभीर नतीजे होंगे और ये गलती महामारी के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर सकती है।