
नई दिल्ली। सरकार ने सोशल मीडिया पर फेक वीडियो के प्रति अब सख्त रवैया अपनाया हैं। सरकार ने सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर और गूगल को हिदायत दी है कि किसी भी सूरत में अपने प्लेटफॉर्म पर शेयर होने वाले फर्जी फोटो-वीडियो पर रोक लगाएं।
रकार का कहना है कि आए दिन सोशल मीडिया पर प्लास्टिक के चावल, प्लास्टिक का पत्ता गोभी और ऐसे ही वीडियो शेयर हो रहे हैं। ऐसे वीडियो से समाज में अफवाह फैलता है और लोग खाने-पीने की चीजों पर भरोसा नहीं करते।
सरकार के इस फरमान के बाद से अगर कोई यूजर ऐसी फर्जी विडियो और फोटो शेयर करते पाया जाता हैं तो तत्काल प्रभाव से उसका अकाउंट ब्लाक कर दिया जाएगा। सोशल मीडिया को यह आदेश भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के सीईओ पवन अग्रवाल ने दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो- फोटो का सोशल मीडिया पर शेयर होना देश की जनता और कारोबारियों दोनों के लिए नुकसानदायक है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दावा किया जा रहा था कि अंडे प्लास्टिक के बनाए जा रहे हैं और दूध में केमिकल मिलाए जा रहे हैं।
दुनिया की सबसे गहरी झील पर लेटा था ये शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा…
ऐसे ही कई वीडियोज समय समय पर वायरल होते रहते हैं। जिससे कारोबार में खलल पैदा होता है। जिसके चलते सरकार या फैसला उठाया है। इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन कंपनियों के हेड ऑफिस में लेटर भी भेजा है।