अगर आप भी करते हैं माइक्रोवेव का इस्तेमाल करते समय ये गलती तो हो जाए सतर्क…

आज कल घरों में माइक्रोवेव का इस्तेमाल अधिक होने लगा हैं। परन्तु  लोगो का ऐसा मानना है माइक्रोवेव में कुछ भी गर्म किया जा सकता है,लेकिन यह सोचना गलत है।बहुत सी चीजें होती हैं जिनका माइक्रोवेव में प्रयोग करना सेहत के लिए हानिकारक होता है।आज हम आपको माइक्रोवेव के इस्तेमाल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

अंडों को माइक्रोवेव में उबालने का ख्याल कभी मत करें. माइक्रोवेव में तेजी से बढ़नेवाला तापमान अंडे में धुआं पैदा कर देता है. जिसके चलते अंडा फट जाता है. स्टील के बर्तन को भी माइक्रोवेव में रखने की कभी गलती ना करें. अगर आपने कॉफी या चाय स्टील के मग में बनाने के लिए माइक्रोवेव में रखे हैं तो ये काम माइक्रोवेव आपको कभी करने नहीं देगा. इसलिए कि माइक्रोवेव से निकलनेवाली गर्मी से स्टील का मग गर्म होना तो शुरू हो जाएगा मगह कॉफी या चाय नहीं बनेगी. इस दौरान हो सकता है कि माइक्रोवेव को नुकसान भी पहुंच जाए।

सेंसेक्स 32000 के शुरुआत से खुला,वहीं निफ्टी 100पॉइंट चढ़कर 9300

फलों को फ्रीज में रखकर उनको तरोताजा रखा जा सकता है मगर उन्हें माइक्रोवेव में गर्म करना ठी नहीं है. ज्यादा फल माइक्रोवेव की तपिश को झेल नहीं पाएंगे और धमाका भी हो सकता है. बेहतर है फलों को सामान्य तापमान पर रखा जाए. प्लास्टिक के बर्तन को भी माइक्रोवेव में रखने की गलती ना करें. प्लास्टिक के बर्तन गर्म होने के बाद कई तरह के केमिकल का स्राव करते हैं. ये केमिकल बर्तन में मिलने पर उसे जहरीला बना सकते हैं. खाली माइक्रोवेव को अगर चलता हुआ छोड़ दिया जाए या भूलवश उसे चला दिया है तो इसके चलते धमाका होने की आशंका बनी रहती है. इसलिए माइक्रोवेव का करें इस्तेमाल मगर चौकन्ना होकर।

LIVE TV