अगर आप भी करते हैं कार में मोबाइल चार्ज, तो ये खबर है सिर्फ आपके लिए…
कार को लंबे सफर पर लेकर जाए या छोटे सफर पर अपने मोबाइल को हमेशा चार्ज रखें। अगर आपकी भी आदत है कार में मोबाइल चार्ज करने की है तो इसे आज ही त्याग दें।
खासकर, अगर आपके पास आईफोन है और उसे आप लॉन्ग ड्राइव के दौरान कार में चार्ज करते हैं तो ऐसा करना बंद कर दीजिए।
कई लोग अपनी कार में चार्जिंग के लिए USB पोर्ट लगाकर रखते है, लेकिन आप शायद ही जानते हैं कार में फोन चार्ज करने से फोन के साथ-साथ कार की बैटरी भी कितनी जल्दी खराब होती है।
अगर आप गौर किया हो तो कार में लगे यूएसबी पोर्ट से चार्ज होने में फोन की बैटरी ज्यादा वक्त लेती है।
इसका कारण यह है कि आपके फोन की बैटरी को बहुत कम पावर मिलती है।
अगर आपने हाल ही में अपने आईफोन में आईओएस 11 अपडेट किया और बढ़िया बैटरी लाइफ चाहते हैं तो आपको कार में फोन चार्ज करने से बचना चाहिए।
क्यों कलयुग में फिर से लिखी गयी ‘रामायण’, इसमें छिपा है अद्भुत रहस्य….आप भी जान लें..