अगर आपके शहर में भी है मतदान, तो आपको मिलेगा पेट्रोल पर 10 रूपये का डिस्काउंट

अगर आज आपके शहर में भी वोटिंग हो रही है और आप वोट डालने के लिए नहीं जा रहे हैं तो आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। अगर आप वोट डालने जाते हैं तो आपको पेट्रोल और डीजल पर 10 रुपए तक की छूट मिल सकती है। आपको सिर्फ उंगली पर लगी नीली स्याही दिखानी होगी। इस बात की घोषणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से की गई है।

पेट्रोल

आपको बता दें कि देश में आज से मतदान शुरू हो गए हैं। देश में 7 चरणों में मतदान होगा। जिस दिन जिन जगहों पर मतदान होगा, वहां के लोगों को इस तरह की छूट दी जाएगी।

12 घंटे तक मिलेगी सुविधा
ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने कहा कि हम मतदाताओं के बीच वोटिंग के लिए जागरूक करने के इरादे से प्रमोट वोटिंग कैंपेन की शुरूआत कर रहे हैं। इस कैंपेन के तहत वोट डालने को 50 पैसे प्रति लीटर की छूट मिलेगी।

यह ऑफर इस मुहिम में हिस्सा लेने वाले पेट्रोल पंपों पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध होगा। फायदा पाने के लिए ग्राहकों को अपनी उंगली पर वोटिंग का निशान दिखाना होगा।

सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा इस सूडानी महिला की, आखिर क्या है वजह?…

अधिकतम 20 लीटर पेट्रोल और डीजल पर मिलेगी छूट
ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल के अनुसार एक ग्राहक वोटिंग के दिन अधिकतम 20 लीटर ईधन पर छूट पा सकेगा। यानी अधिकतम 10 रुपए तक की छूट मिलेगी। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें उम्मीद है कि एसोसिएशन के 58,000 डीलर सदस्यों में से कम से कम 90 फीसदी इस मुहिम में हिस्सा लेंगे।

LIVE TV