अगर आज मैदान पर टिक गई रोहित-कोहली की जोड़ी तो बन जायेगा ये रिकॉर्ड !

भारतीय टीम के चमकते हुए 2 सितारे जिनका नाम हर कोई जानता है | जी हाँ, रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली | आज ये जोड़ी अगर मैदान पर टिक गए तो बनेगा ये नया इतिहास | आज इन दो की नजर वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में एक नया रिकॉर्ड बनाने पर होगी |

ये रिकॉर्ड है पार्टनरशिप का | कोहली-शर्मा की जोड़ी को वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1,000 रनों की साझेदारी करने के लिए केवल 27 रनों की जरूरत है |

और अगर इन सितारों को यह रिकॉर्ड बनाने में सफलता मिली तो वे वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 रन की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन जाएगी |

 

कोरिया : गौठान का लोकार्पण और वृक्षारोपण कर वन अधिकार पट्टे का किया वितरण

 

इस बीच, चाइनामैन कुलदीप यादव भी वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनना चाहेंगे | 24 वर्षीय गेंदबाज ने 53 वनडे मैचों में कुल 96 विकेट लिए हैं |

अगर कुलदीप चार विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे | शमी ने 56 वनडे मैच में कुल 100 विकेट चटकाए थे |

 

LIVE TV