अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कोरोना पर कहें चंद्र शब्द…

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कोरोना को लेकर भाजपा पर निशासा साधा है। उन्होंने तर्ज कसते हुए कहा है कि सरकार को लोगों को अपने विश्वास में लेना होगा इस समय डरा कर कोई भी काम करना खतरनाक साबित हो सकता है। अखिलेश ने अपना यह बयान अपने ट्वीट से माध्यम से दिया। डॉक्टरों के लिए उन्होंने कहा कि आम जनता को डॉक्टरों का साथ देना चाहिए।

अखिलेश यादव

इससे पहले उन्होंने लिखा था कि मुंबई में हजारों लोगों के सड़कों पर आकर घर लौटने की मांग को देखते हुए उप्र की सरकार तुरंत नोडल अधिकारी नियुक्त करे व केंद्र के साथ मिलकर महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को निकाले. जब अमीरों को जहाज से विदेशों से ला सकते हैं, तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं. इसके जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव ने ट्वीट किया और लिखा कि “अनपढ़ों की तरह बात मत करिये अखिलेश जी, दूसरे राज्यों में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है.

Uttarakhand: तीर्थ पुरोहितों ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर में ऑनलाइन पूजा के प्रस्ताव को ठुकराया, लिखा सीएम को पत्र

इससे पहले उन्होंने लिखा था कि मुंबई में हजारों लोगों के सड़कों पर आकर घर लौटने की मांग को देखते हुए उप्र की सरकार तुरंत नोडल अधिकारी नियुक्त करे व केंद्र के साथ मिलकर महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को निकाले. जब अमीरों को जहाज से विदेशों से ला सकते हैं, तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं. इसके जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव ने ट्वीट किया और लिखा कि “अनपढ़ों की तरह बात मत करिये अखिलेश जी, दूसरे राज्यों में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है.

LIVE TV