मथुरा पहुंचे सीएम अखिलेश, बोले- वादे निभाने में हम सबसे आगे

मथुरा। सूबे के मुखिया अखिलेश यादव मथुरा में शहीद एसपी मुकुल द्विवेदी के परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्‍होंने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी। मुख्‍यमंत्री ने जवाहरबाग में शहीद हुए एसपी की पत्‍नी को 50 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा।

अखिलेश यादव मथुरा में

अखिलेश यादव मथुरा में

सरकार पहले ही शहीद मुकुल द्विवेदी की पत्‍नी को पुलिस विभाग में ओएसडी की नौकरी की घोषणा कर चुकी है। मुख्‍यमंत्री के दौरे के मद्देनजर पूरे मथुरा शहर को छावनी में तब्‍दील कर दिया गया था।

विपक्ष पर बोला हमला

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टियां जवाहरबाग कांड का राजनीतिकरण कर रही हैं, जो सरासर गलत है। घटना की न्‍यायिक जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसे किसी भी हालत में बक्‍शा ही जायेगा।

कैराना मामले पर अखिलेश ने कहा कि विपक्षी सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं। कैराना में हालात सामान्‍य हैं। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ वादे करती है पर हम जो वादा करते हैं, उसे निभाते हैं। इसी वादे को निभाने के लिए हमने लैपटाप बांटे हैं और आगे भी हम अपने वादों को पूरा करते रहेंगे।

दो जून को मथुरा के जवाहरबाग में अवैध कब्जाधारियों को हटाने के दौरान हुई हिंसक झड़प में एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी व एसओ संतोष यादव शहीद हो गए थे। इस बवाल में कुल 29 लोगों की मौत हुई थी।

LIVE TV