अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना,कहा- केवल दावा किया जा रहा, निवेश कहां हो रहा है
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते कहा कि, जिस राज्य में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, वहां निवेश करने कौन आएगा।अखिलेश यादव ने उन्नाव की घटना के बारे में बातचीत करते हुए सरकार से पूछा कि, आखिर राज्य में क्या हो रहा है, उन्नाव में लगातार घटनाएं हो रही हैं और इनका जिम्मेदार कौन है।

बता दें कि, उन्नाव के असोहा थाना अंतर्गत बबुरहा गांव में बुधवार शाम पशुओं के लिए चारा लेने गईं तीन दलित किशोरियों में से दो संदिग्ध अवस्था में मृत मिलीं, हालांकि एक अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
अखिलेश यादव ने कहा कि, उन्नाव में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं और हाथरस में तो रात में ही बेटी को जला दिया गया। उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार लगातार प्रदेश में निवेश के दावे कर रही है, लेकिन वह निवेश कहां हो रहा है, यह कहीं नहीं दिखता है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए। उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला। सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में हिरासत में सर्वाधिक मौत हुई हैं और साथ ही सबसे ज्यादा फर्जी मुठभेड़ भी हुई हैं।