सीएम अखिलेश के पीछे हाथी दौड़ाने वाले बसपा नेता पर केस

अखिलेश यादववाराणसी। यूपी के पोस्टर वाॅॅर में सीएम अखिलेश यादव के पीछे हाथी दौड़ाने वाले बसपा नेता विनीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वाराणसी के एक प्रॉपर्टी डीलर ने बसपा नेता के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी।

सीएम अखिलेश यादव पर बना यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस तक पहुंच गया था। आईजी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। उन्होंने भरोसा दिलाया था कि इस पोस्टर के पीछे जो भी होगा, उसके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी के तौर पर बसपा के एमएलसी विनीत सिंह का नाम सामने आ रहा है। उनका शेयर किया पोस्टर सोशल मीडिया पर अब भी बवाल काटे हुए है।

अखिलेश यादव पर जारी हुआ था पोस्‍टर

दरअसल ये पूरा मामला सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से शुरू हुआ। बसपा के एमएलसी विनीत सिंह ने ये पोस्‍टर सबसे पहले फेसबुक पर शेयर किया। इस पोस्‍टर में दिखाया गया है कि उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को हाथी दौड़ा रहा है। इससे सपा के कार्यकर्ताओं में हडकंप मच गया है। इसके साथ ही पोस्‍टर पर बसपा सुप्रीमो मायावती की फोटो के साथ लिखा है कि आ रहा है गजराज।

इस पोस्टर के सामने आने के बाद से सपा के कार्यकर्ताओं में बेहद नाराजगी देखने को मिली। वहीं मीडिया में खबर प्रसारित होने के बाद विनीत सिंह ने इसे अपने फेसबुक पेज से डिलीट कर दिया और माफी भी मांग ली। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट डिलीट करते हुए इसकी जिम्मेदारी ली और लिखा कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।

वहीं इससे पहले कई विवादित पोस्टर वार हो चुके हैं। वाराणसी में ही कुछ दिन पूर्व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या को एक पोस्‍टर में कृष्णावतार रूप में दिखाया था। जिसमें मायावती, अखिलेश यादव, असदुद्दीन औवैसी और राहुल गांधी को यूपी का चीर हरण करते हुए दिखाया गया था। इस पोस्टर विवाद के बाद से ही सभी पार्टिओं के नेताओं और कार्यकर्ताओं अपने-अपने नेता के महिमामंडन में लग गये और पोस्टर निकालकर विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलना शुरू कर दिया।

वाराणसी से शुरू हुआ पोस्टर वार अब कई शहरों में फैल चुका है। आगे देखना ये दिलचस्प होगा कि ये विवादित पोस्टर वार कहां समाप्त होता है या फिर यूं ही बदस्‍तूर जारी रहता है।

LIVE TV