अखिलेश बोले- योजनाओं में घोटाला करोगे तो पाप लगेगा

अखिलेश श्रावस्ती। उत्‍तर प्रदेश  के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को श्रावस्‍ती में हौसला योजना का शुभारंभ किया। उन्‍होने यहां कई योजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्‍होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। कहा कि हमने देश के किसी भी राज्य की तुलना में विकास का ज्‍यादा काम किया है। जनता किसी के बहकावे में नहीं आएगी। हम अपने विकास के काम की बदौलत एक बार फिर यूपी की सत्ता पर काबिज होंगे। बीजेपी प्रदेश में लगातार झूठ और जहर फैला रही है। सीएम ने मंच से ही बोलते हुए आगे कहा कि कन्नौज की सांसद डिंपल यादव की कोशिशों से ही हौसला योजना शुरू हो सकी है। योजना में जो लापरवाही करेगा, उसे पाप पड़ेगा।

विकास खंड सिरसिया के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ढाठूपुरवा मोतीपुरकला पहुंचे सीएम का थारू समुदाय की ओर से पारंपरिक स्वागत किया गया।  इस दौरान उन्‍होंने 56 योजनाओं का लोकार्पण किया तो 69 करोड़ की परियोजनाओं का भी शिलान्‍यास किया।  इस मौके पर सीएम ने कहा कि सपा सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। हम 55 लाख महिलाओं को पेंशन दे रहे हैं। सबसे तेज एक्‍सप्रेस-वे बनवा रहे हैं।  आने वाले समय में प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को भी लाभ मिलेगा। हमारा लक्ष्‍य बच्‍चों से कुपोषण को दूर करना है।

योगी आदित्‍यनाथ पर भी बरसे सीएम

सीएम ने कहा कि रंग और कपड़े बदलकर एक बाबा धोखा देने का काम रहे हैं।  गोरखपुर में एम्‍स बनाने के लिए हमने जमीन दी, लेकिन बाबा कह रहे हैं कि एम्‍स वो बना रहे हैं।  बीजेपी ने अब तक कोई भी काम नहीं किया है। वह केवल झूठा प्रचार कर रही है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि एक पार्टी आई, जिसने कहा कि अच्छा दिन आएंगे, कहां गए अच्छे दिन। बीजेपी ने कोई भी ऐसा काम नहीं किया है, जो गिनाया जा सके। ये वो लोग हैं, जो लोगों में धर्म को नशे के रूप में बेचते हैं।

अखलाक और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज करने के कोर्ट के आदेश पर सीएम ने कहा कि कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं। लेकिन सरकार ये भी सुनिश्चित करेगी कि किसी भी पक्ष के साथ अन्याय न हो।  अगर कोर्ट में पक्ष रखना होगा तो वह भी करेंगे और जमीनी स्तर पर भी अन्याय न हो, इसका भी ख्याल रखा जाएगा। अखिलेश यादव ने मायावती पर भी हमला बोलते हुए कहा कि एक हमारी बुआ वाली पार्टी है, जिनका मुद्दा चुनाव आयोग में चल रहा है। कहा, बुआ ने 9 साल में जितने हाथी लगाए हैं। चुनाव आयोग में बहस चल रही है कि इसे क्या किया जाएगा।

सीएम ने प्रोग्राम में 5-5 ग्राम प्रधानों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अतिकुपोषित किट बांटी। राज्य पोषण मिशन के महानिदेशक कामरान रिजवी, निदेशक तकनीकी अमिताभ प्रकाश, आइसीडीएस के निदेशक आनंद कुमार सिंह, मंडलायुक्त सुधीर कुमार दीक्षित, पुलिस उपमहानिदेशक जि‍तेंद्र प्रताप सिंह समेत कई अधिकारी भी यहां मौजूद रहे।

वहीं मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने श्रावस्ती में तैनात लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एनके सिंह और इकौना तहसील के तहसीलदार विजय कुमार को शासकीय कार्यों में शिथिलता और लापरवाही बरतने के कारण निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं होगी।

LIVE TV