अखिलेश ने सुनी कैंसर पीडित अंश की पुकार, कराएंगे इलाज

अखिलेश आगरा। ब्लड कैंसर से पीड़ित 11 साल के अंश की पुकार मुख्यमंत्री अखिलेश ने सुन ली। उसके इलाज की व्यवस्था पीजीआई में की व्यवस्था की गई है। परिवार की स्वीकृति मिलते ही उसे लखनऊ भेजा जाएगा। ककरैठा निवासी अंश उप्रेती तीन साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित है।

उसके इलाज में परिवार का सब कुछ बिक चुका है। इलाज के अभाव में मौत के नजदीक जा रहे अंश ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दर्दभरा पत्र लिखा था। इसमें उसने घर के हालात बयां किए। अंश का लेटर सोशल मीडिया सहित न्‍यूज चैनलों और अखबारों के जरिए सुखिर्यों में आया था।

सीएम ने इसका संज्ञान लिया और ट्वीट के जरिए डीएम पंकज कुमार को बच्चे की मदद के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर एसीएम-प्रथम अरुण कुमार, सीएमओ डॉ. बीएस यादव डॉक्टरों की टीम के साथ अंश के घर पहुंचे। परिवार सुबह ही सेक्टर-5, आवास विकास कॉलोनी स्थित रिश्तेदार के यहां आ गया था।

इस पर अधिकारी रिश्तेदार के घर पहुंचे। यहां अंश का चेकअप किया गया। उसकी सभी जांच रिपोर्ट इकट्ठा कीं। लखनऊ एसजीपीजीआई में बच्चे के इलाज की व्यवस्था की गई है। सीएमओ डॉ. बीएस यादव ने बताया कि परिवार जब कहेगा, बच्चे को सरकारी खर्च पर लखनऊ भेजा जाएगा। वहीं एसएन प्राचार्य को भी बच्चे का निशुल्क इलाज करने के लिए लिखा गया है।

उधर, प्रशासन ने लेखपाल की मदद से परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी है।परिवार का बनेगा बीपीएल कार्डडीएम के निर्देश पर अंश के परिवार का बीपीएल कार्ड भी बनाया जाएगा। साथ ही समाजवादी पेंशन योजना के तहत भी फार्म भरवाया गया है। एसीएम प्रथम योगेंद्र कुमार ने बताया कि परिवार की जितनी मदद हो सकेगी, की जाएगी।

LIVE TV