अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना, ट्वीट कर कही ये बात

लखनऊ। यूपी में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। तो वहीं सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साध रहे है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर योगी सरकार पर वार किया। अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा, ” उप्र में शिक्षा-व्यवस्था बदहाल है. जो संरचनात्मक विकास सपा काल में हुआ था उसका संवर्द्धन तो दूर संरक्षण तक इस भाजपा सरकार में नहीं हुआ है. विद्यार्थियों के सामाजिक-आर्थिक स्तर में बहुत अंतर है, जिससे ऑनलाइन शिक्षा सबके लिए संभव नहीं है. ये सरकार शिक्षा को न जाने कब महत्व देगी।” वहीं अखिलेश ने एक तस्वीर भी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की हैं।

इससे पहले अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी में एक बेबस किशोरी से दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना बताया था। सपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपाकाल में उप्र की बच्चियों व नारियों का उत्पीड़न चरम पर है. बलात्कार, अपहरण, अपराध व हत्याओं के मामले में भाजपा सरकार प्रश्रयकारी क्यों बन रही है?’
उप्र में शिक्षा-व्यवस्था बदहाल है। जो संरचनात्मक विकास सपा काल में हुआ था उसका संवर्द्धन तो दूर संरक्षण तक इस भाजपा सरकार में नहीं हुआ है. विद्यार्थियों के सामाजिक-आर्थिक स्तर में बहुत अंतर है, जिससे ऑनलाइन शिक्षा सबके लिए संभव नहीं है। ये सरकार शिक्षा को न जाने कब महत्व देगी।

बता दें सत्र में 17 विधेयकों को मंजूर किए जाने की तैयारी है. सरकार ने कोरोना काल में जो अध्यादेश लागू किए हैं। जैसे विधायक निधि स्थगित करने, मंत्री और विधायकों के वेतन में कटौती, कोरोना संक्रमण का इलाज करने वालों पर हमले की घटनाओं को रोकने जैसे कई निर्णयों से जुड़े विधेयक शामिल हैं. इसमें सबसे अहम उत्तर प्रदेश लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश और उत्तर प्रदेश गोवध निवारण संशोधन अध्यादेश भी हैं।

LIVE TV