अखिर क्यों ममता बनर्जी की पार्टी से नेता कर रहे हैं किनारा? कैलाश विजयवर्गीय ने किया बड़ा खुलासा

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर सियासत काफी तेज होती जा रही है। इसी बीच बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के कई नेता उनका साथ छेड़ते जा रहे हैं। बीते हफ्तों सुवेंदु अधिकारी समेत कई बागी नेताओं ने टीएमसी से किनारा कर लिया। इसी को लेकर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने खुलासा करते हुए बताया कि टीएमसी के नेता ममता दीदी के अंहकार के चलते पार्टी से किनारा कर रहे हैं। उनके पास पार्टी छोड़ने के सिवा और कोई विकल्प नहीं है।

बता दें कि टीएमसी से कई बागी नेता स्तीफा दे चुके हैं बावजूद इसके ममता बनर्जी अपनी जीत का ढंका बजाने में लगी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर ममता को हराने में एड़ी-चोटी का जोर भाजपा और कांग्रेस मिल कर लगा रही हैं। सभी दलों के बड़े-बड़े नेता बांगल का दौरा करने में लगे हुए हैं ताकि वे अपनी जीत का शंखनाद कर सकें। इसी दौरान बांगल में भाजपा की कमान संभाले हुए कैलाश विजवर्गीय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बड़ा खुलासा किया।

टीएमसी पार्टी को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, “टीएमसी में जो भी नेता पार्टी छोड़ अन्य पार्टियों में शामिल हो रहा है उसकी केवल एक ही वजह है, ममता का अंहकार। साथ ही उन्होंने कहा कि ममता दीदी का अंहकार उन्हीं के लिये भारी साबित पड़ रहा है. उन्हीं के नेता पार्टी छोड़ अन्य दलों में शामिल हो उन्हीं के खिलाफ खड़ें हो रहे हैं”

कैलाश विजयवर्गीय ने खुले शब्दों में कहा कि बिना मुख्यमंत्री चेहरे के ही भाजपा बंगाल में चुनाव जीतेगी। इसे लेकर उन्होंने कहा कि, “जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं होती वहां बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के ही चुनाव में उतरती है। इसलिये पश्चिम बंगाल में भी ऐसा ही होगा। साथ ही कहा कि एक बार बहुमत हासिल हो जाए उसके बाद विधायक खुद तय करेंगे कि मुख्यमंत्री पद के लिये किसका चेहरा बेहतर होगा।”

LIVE TV