अक्षय कुमार की यह धमाकेदार फिल्म, 600 करोड़ी ‘2.0’ का भी नहीं मिला कोई फायदा
मुंबई.बॉलीवुड एक्शन हीरोंअक्षय कुमार इस समय सफलता के रथ पर सवार हैं। वो एक के बाद एक जबरदस्त ब्लॉकबस्टर फिल्में देते जा रहे हैं। अगर आप उनकी पिछली पांच फिल्मों के आंकड़े उठाकर देखेंगे तो मान जाएंगे कि वो इस समय बॉलीवुड के सबसे सफल कलाकार हैं।
हाल में रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘2.0’ ने तो उन्हें सफलता के एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है। अगर ट्रेड के गलियारों से सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘2.0’ ने ग्लोबली 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है।
हालांकि इसके बाद भी अक्की की एक बड़ी फिल्म बंद पड़ गई है। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे हैं। आपको याद होगा कि कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी दी थी कि वो डायरेक्टर नीरज पांडे के साथ ‘क्रैक’ नाम की एक फिल्म कर रहे हैं। अक्की ने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म ‘क्रैक’ का पोस्टर भी रिलीज किया था। इसके बाद लगातार ‘क्रैक’ की रिलीज में देरी होती आ रही है, यहां तक कि नीरज पांडे ने अभी तक फिल्म को शुरू भी नहीं किया है।
अक्षय कुमार ने उस समय मीडिया को बताया था कि नीरज पांडे फिल्म की स्क्रिप्ट पर अभी काम कर रहे हैं और जल्द ही वो ‘क्रैक’ को शुरू कर देंगे लेकिन अब बॉलीवुड के गलियारों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि ‘क्रैक’ कभी भी शुरू नहीं हो पाएगी।
चुुनाव परिणामों से घबराएं मोदी पहुंचे संसद
असल में अक्षय कुमार के पास इस समय एक के बाद एक 8 जबरदस्त फिल्में हैं, जिनको उन्होंने पहले से ही डेट्स दे रखी हैं। यहां तक कि ‘क्रैक’ के बाद अक्षय कुमार ने जिन फिल्मों का ऐलान किया था, उनकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में ‘क्रैक’ का शुरू होना अगले 2 साल तक मुश्किल लगता है। जब अगले 2 साल तक ‘क्रैक’ शुरू ही नहीं होगी तो इसका बंद पड़ जाना लाजमी है।