अंबिकापुर में देखने को मिली यूपी में भाजपा के जीत की खुशी

छत्तीसगढ़: सरगुजा जिले के अंबिकापुर में भी उत्तरप्रदेश जीत का जश्न देखने को मिला। इसी कड़ी में अंबिकापुर के घडी चौक में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा दो बोल्डोजर(जेसीबी) से रैली निकाल कर शहर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए घड़ी चौक पहुंचे। जहां उत्तरप्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ हुई जीत को लेकर खुशी जाहिर किया।

जश्न के बीच मौजूद लोगों ने कहा कि हमारे बुलडोजर वाले बाबा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनी है उत्तरप्रदेश में उसी की उत्साह में आकर युवामोर्चा के साथियों के और पूरे शहर के युवाओं के साथ हमलोगों ने मैसेज देने का काम किया है कि जो भृष्ट सरकार और भ्रष्टाचार करेंगे उनके ऊपर योगी आदित्यनाथ उनके ऊपर बुलडोजर चलायाएँगे।

गौरतलब है कि बीजेपी को उत्तर प्रदेश में मिली जीत के बाद जश्न का माहौल हर तरफ समर्थकों में देखा जा सकता है। इसी कड़ी में अंबिकापुर में भी भाजपा नेताओं और समर्थकों ने इस तरह से खुशी जाहिर की।

LIVE TV