अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ ने बढ़ाईं रूस की मुश्किलें, लगेगा प्रतिबंध

अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघलंदन। अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) कांग्रेस ने रूस पर राज्य संचालित डोपिंग मामले में शामिल होने के कारण लगे प्रतिबंध को बढ़ाने के पक्ष में मतदान किया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, आईएएएफ कांग्रेस के कुल 166 सदस्यों ने रूस पर प्रतिबंध को बनाए रखने के आईएएएफ परिषद के प्रस्ताव का समर्थन किया।

आईएएएफ की हालिया रिपोर्ट में यह पाया गया है कि रूस में कुछ सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं। रूस पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए कुल 21 सदस्यों ने मतदान किया।

विश्वनाथ, द्रविड़ की बराबरी पर पहुंचे लोकेश राहुल, तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड

किसी भी देश पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए कांग्रेस के दो-तिहाई सदस्यों का मतदान करना जरूरी है।

रूसी एथलेटिक्स संघ (आरयुएसएएफ) के प्रमुख दिमित्रि श्लयाख्तिन ने आईएएएफ कांग्रेस के सदस्यों से पिछली गलतियों के लिए माफी मांगते हुए प्रतिबंध को हटाने की गुजारिश की।

कोलंबो टेस्ट : जलवा कायम, भारत ने 622 रनों पर घोषित की पारी

रूस के डोपिंग मामले की जांच कर रही आईएएएफ की टास्क फोर्स के चेयरमैन रूने एंडरसन ने कहा है कि प्रतिबंध हटाने को न्यायसंगत बनाने के लिए देश को अब भी बहुत कुछ करना है।

आईएएएफ ने नवम्बर, 2015 में रूस के एथलीटों को किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया था। यह फैसला विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की स्वतंत्र रिपोर्ट के आधार पर लिया गया था।

LIVE TV