अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : बाबा रामदेव ने गंगा किनारे वीआइपी घाट पर किया प्रोटोकॉल रिहर्सल

हरिद्वार. योगगुरु बाबा रामदेव की 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी ज़ोरो पर है। इसी के तहत बाबा रामदेव ने गंगा किनारे वीआइपी घाट पर योग प्रोटोकॉल रिहर्सल की। इस दौरान बाबा रामदेव ने आमजन से योग को अपने जीवन मे उतारने की अपील की और कहा कि योग एक आंदोलन है, इसलिए पूरी दुनिया को इसे अपनाना चाहिए। 

बाबा रामदेव ने आमजन से 21 जून को 21 आसन , 5 सूक्ष्म व्यायाम और 5 प्राणायाम करने के साथ ही एमएनसी और चाइनीज प्रोडक्ट का बहिष्कार कर भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने की अपील की और योग को एक आंदोलन भी बताया। 

देखें वीडियो: https://youtu.be/pJiXwkPu3rk

LIVE TV