अंग्रेजी शराब पर वसूले जा रहे ज्यादा दाम

अंग्रेजी शराबकाशीपुर (उत्तराखण्ड) । जिला मुख्यालय पर प्रशासन की नाक तले अंग्रेजी शराब की दुकानों पर ग्राहकों से बोतलों पर अंकित मूल्य से अधिक की वसूली की जा रही है। यही हाल जिले की अन्य दुकानों का भी है। जिला मुख्यालय पर लंबे अरसे से अंग्रेजी शराब की दुकानों पर एमआरपी से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं।

अंग्रेजी शराब पर ज्‍यादा दाम वसूल रहे दुकानदार

ग्राहकों के मुताबिक शराब की दुकानों के सेल्समैन क्वार्टर पर 10 से 20 रुपये और हाफ पर 20 से 30 तथा बोतल पर 50 से 100 रुपये अंकित मूल्य से ज्यादा वसूले जा रहे हैं। यह वसूली शराब के ब्रांड के मुताबिक की जा रही है। उनके अनुसार दिखाने को तो दुकानों पर रेट लिस्ट लगी है। जब सेल्समैनों से रेट लिस्ट व बोतलों पर अंकित मूल्य की बात की जाती है तो वे लड़ने पर उतारू हो जाते हैं। सेल्समैनों की मनमानी से शराब के शौकीन खुलेआम लुट रहे हैं। जबकि हर शराब की दुकान पर कोड रीडर प्रिंटर लगा होना चाहिए जिससे उपभोक्ताओं को उस शराब के मुल्य का बिल दिया जाए।

जिला मुख्यालय पर पूरा जिला प्रशासन, पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ जिला आबकारी अधिकारी का कार्यालय भी है, लेकिन सभी आंख मूंदे बैठे हैं। जिला मुख्यालय जैसा हाल पूरे जिले की काशीपुर अंग्रेजी मदिरा की दुकानों का है।

आबकारी महकमे के सूत्रों की मानें तो पिछले महीने ओवर रेटिंग पर रोक लगाने की कोशिश की गई तो शराब की दुकानों के अनुज्ञापियों ने ऊपर तक की पहुंच का सहारा लेकर उल्टे उन पर उत्पीड़न का इल्जाम मढ़ दिया।

LIVE TV