सनी देओल के बेटे करण ने दोस्त की शादी में किया अंग्रेजी में रैप, देखें वीडियो

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल जहां धीरे-धीरे सिल्वर स्क्रीन से गायब होते जा रहे हैं वहीं उनके बेटे करण देओल पर्दे पर डेब्यू के लिए तैयार हैं. करण देओल पिता सनी देओल के निर्देशन में बन रही फिल्म “पल पल दिल के पास” से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं. यह फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज से पहले करण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

करण देओल

वीडियो में करण अंग्रेजी में रैप करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो करण की बेस्ट फ्रेंड अनीता डोंगरा के बेटे यश डोंगरा की शादी का है, जहां करण ने रैप करके सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इसे खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. करण ने भी इस वीडियो को अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/ButJbEbnobk/?utm_source=ig_embed

वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में करण ने लिखा, “क्योंकि तुम एक नया सफर शुरू करने जा रहे हो. मेरे पास तुम्हें देने के लिए कुछ नहीं है सिवाय बेहिसाब प्यार के. मैं तुम्हें तब से जानता हूं जब हम दोनों ही छोटे थे और अब एक शादीशुदा शख्स के तौर पर तुम्हें देखने जा रहा हूं बहुत सारी भावनाएं हैं अंदर. मेरा मतलब है कि इस छोटे से रैप का हर शब्द और मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं बेस्ट मैन बनकर.”

https://www.instagram.com/p/Bt2blPeHjjp/?utm_source=ig_embed

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल बॉलीवुड में एंट्री को तैयार हैं. वो जल्द ही बड़ी स्क्रीन पर दिखने वाले हैं. पिछले कई महीनों से फिल्म के निर्माण का काम जोर शोर से चल रहा है. करण देओल के अलावा फिल्म में फीमेल लीड के लिए भी एक नया चेहरा लिया गया है. सहर बम्बा करण के अपोजिट रोल में हैं.

LIVE TV