आज के दिन जन्मे लोगों का भाग्यफल

अंक ज्योतिषज्योतिष शास्त्र से अलग अंक ज्योतिष (संख्या शास्त्र) में गणित के नियमों का उपयोग करके भविष्य बताया जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, ‘‘अंक सभी के विचारों, उनके तौर तरीकों, यहां तक कि आकृति को भी नियंत्रित करता हैं। यही कारण है कि दैनिक आपदाग्रस्तता हो या किसी भी तरह का दैविक विध्वंस, उसके मूल में अंकों की ही भूमिका होती है।’’

अंको का असर हमारे जीवन में अच्छा या बुरा दोनों तरीकों से सामने आता है। ज्योतिष शास्त्र में भी अंक ज्योतिष को बेहद सटीक बताया गया है। बता दें कि अंक ज्योतिष को अंक विद्या या अंक शास्त्र के नाम से भी जाना जाता है।

तो आइए जानते हैं कि वर्ष भर में हर महीने की 22 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति के जीवन पर इस अंक का क्या प्रभाव पड़ता है।

22 तारीख को जन्म लेने वालों का भाग्यफल– 

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 22 तारीख को हुआ है वे लोग अपने आसपास के लोगों से एकदम अलग स्वभाव के होते हैं। ये लोग तर्क-वितर्क करते रहते हैं, इसी वजह से इनके गुप्त शत्रु होते हैं। पुराने समय से चली आ रही परंपराओं के प्रति इनका झुकाव कम ही होता है। इस अंक का स्वामी यूरेनस होता है।

इस अंक के लोग काफी संवेदनशील होते हैं। यह काफी जल्दी गुस्सा हो जाते हैं। छोटी-छोटी बातों का बुरा मान जाते हैं। इसी स्वभाव की वजह से इनके ज्यादा मित्र नहीं होते हैं। मित्र कम होने की वजह से यह लोग अधिकांश समय अकेलापन महसूस करते हैं। ये किसी को दुखी नहीं देख सकते।

इस दिन जन्में लोगों के लिए ध्यान रखने योग्य कुछ ख़ास बातें

  • इन लोगों के लिए रविवार, सोमवार और शनिवार भाग्यशाली दिन होते हैं।
  • इनके लिए 1, 2, 7, 10, 11, 16, 18, 20, 25, 28, 29 तारीखें विशेष लाभ प्रदान करने वाली होती हैं।
  • इन्हें नीला और ब्राउन कलर काफी फायदा पहुंचाता है अत: इन्हें इस रंग के कपड़े पहनना चाहिए।
LIVE TV