आज के दिन जन्मे लोगों का भाग्यफल
अंक ज्योतिष (संख्या शास्त्र) के अनुसार आपको अपना भाग्यफल जानने के लिए मूलांक का पता होना जरुरी है। मूलांक आपकी जन्म की तारीख को कहा जाता है। अंक ज्योतिष में मूलांक के अनुसार ही भविष्यफल के बारे में जानकारी मिलती है।
अंक ज्योतिष में प्रत्येक ग्रह के लिए 1 से लेकर 9 तक कोई एक अंक निर्धारित किया गया है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि कौन से ग्रह पर किस अंक का असर होता है। ये नौ ग्रह मानव जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं। ये प्रभाव बुरा भी हो सकता है और अच्छा भी।
बता दें कि अंक ज्योतिष को अंक विद्या या अंक शास्त्र के नाम से भी जाना जाता है।
तो आइए जानते हैं कि वर्ष भर में हर महीने की 19 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति के जीवन पर इस अंक का क्या प्रभाव पड़ता है।
19 तारीख को जन्में लोगों का भाग्यफल-
अंक ज्योतिष के अनुसार इस अंक वाले व्यक्ति रचनात्मक, सकारात्मक सोच वाले और नेतृत्वक्षमता के धनी होते हैं। ये लोग जो कार्य शुरू करते हैं उसे जब तक पूरा नहीं करते, इन्हें शांति नहीं मिलती। इन लोगों का विशेष गुण होता है कि यह हर कार्य को पूर्ण योजना बनाकर करते हैं, अपने कार्य के प्रति पूरे ईमानदार रहते हैं।
इस दिन जन्में लोगों के लिए ध्यान रखने योग्य कुछ ख़ास बातें–
- इस अंक वालों के लिए रविवार और सोमवार विशेष लाभ देने वाले दिन हैं।
- इनके लिए पीला, सुनहरा, भूरा रंग काफी फायदेमंद है।
- तांबा और सोना से इन्हें विशेष लाभ प्रदान करता है।
- इनके लिए पुखराज, पीला हीरा, कहरुवा और इस रंग के रत्न, जवाहरत आदि लाभदायक हैं।