ज़िलाधिकारी ज़ूहेर बिन सग़ीर को शान्ति पूर्ण चुनाव कराने के लिये सम्मान

जनपद के खुशमिजाज़ ज़िलाधिकारी श्री ज़ूहेर बिन सग़ीर साहब को राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की जानिब से दिनांक 24 अप्रैल 2016 को लखनऊ में मुरादाबाद में शान्ति पूर्ण चुनाव कराने के लिये सम्मानित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के सी.एम श्री अखिलेश सिंह यादव होंगे।

LIVE TV