मनाली की वादियों में जिम ट्रेनर के साथ क्या करेंगी ज़रीन
मुंबई। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस ज़रीन खान इन दिनों हिल्स का मज़ा लेने के लिए मनाली रवाना हो गई हैं। मुंबई की गर्मी से बचने के लिए ज़रीन को और कोई भी उपाय नज़र नहीं आया। मनाली में ज़रीन अपने ख़ास दोस्तों के साथ कुछ वक्त बिताना चाहती हैं।
ज़रीन खान की मनाली ट्रिप
ज़रीन को ट्रेवल करना बहुत पसंद है। इतना ही नहीं, ज़रीन ने अपने घर कि दीवारों पर एक बड़ा सा मैप लगा रखा है। जिन जगहों पर वह घूम चुकी होती हैं, उसपर निशान भी लगाती हैं।
मनाली के मौसम का मज़ा लेने के लिए ज़रीन अपने फिज़िकल ट्रेनर और जिम के साथियों के साथ गई हैं। इसलिए ज़रीन कुछ दिनों के लिए इंडस्ट्री के काम से दूर रहेंगी।
वीरप्पन को ‘खल्लास’ करेंगी जरीन
‘वीरप्पन’ में एक्ट्रेस ज़रीन खान का हॉट अवतार देखने को मिलेगा। इस फिल्म के लिए जरीन जंगल में “खल्लास”। गाने पर डांस करते हुए नजर आएंगी। 14 साल पहले रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘कंपनी’ के लिए इस हिट सांग पर ईशा कोपिकर ने डांस किया था, लेकिन अब ‘वीरप्पन’ के लिए जरीन ‘खल्लास वीरप्पन’ बोलेंगी।
ज़रीन खान ने किया वेट लूज़
इस सांग के लिए ज़रीन काफी दिनों से कड़ी महनत कर रही थीं। शूटिंग के द्वारान इस गाने में जरीन के बैकग्राउंड में आग, पानी और लेजर बीम्स का शानदार इस्तेमाल किया जाएगा। इससे पहले भी ज़रीन का हॉट अवतार हेट स्टोरी थ्री में ऑडियंस को देखने को मिला। हेट स्टोरी 3 के लिए ज़रीन ने काफी तारीफें भी बटोरीं हैं। ज़रीन खान ने एक बार फिर अपना वज़न कम किया है। इस लुक में ज़रीन वाकई बहुत हॉट लग रही हैं।