
न्यूयॉर्क| वर्तमान में ‘द ग्रेटेस्ट शोमैन ऑन अर्थ’ की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता ह्यू जैकमैन और मिशेल विलियम्स यहां आगामी फिल्म के सेट पर एक दूसरे को ‘किस’ करते नजर आए। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, जैकमैन और विलियम्स ने बुधवार को एक-दूसरे को किस करते हुए फोटो भी क्लिक कराई।
उल्लेखनीय है कि 1940 के दशक की पोशाक पहने दोनों काफी अच्छे दिख रहे थे।
जैकमैन (48) ने जहां ग्रे कलर का सूट और सिर पर टोपी पहनी थी, वहीं विलियम्स (36) भी फर वाली कोट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
‘द ग्रेटेस्ट शोमैन ऑन अर्थ’ वर्ष 2012 ‘लेस मिसरेबल्स’ के बाद जैकमैन की पहली म्यूजिकल फिल्म है और उनका कहना है कि 2009 के बाद से यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है।
फिल्म की कहानी पी.टी. के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है।